Bollywood Actress Went to Tollywood: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो इंडस्ट्री में खास कमाल नहीं कर पाए तो उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री से दूरी बनाना ही सही समझा। आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं उन्होंने बॉलीवुड में सलमान खान के साथ डेब्यू किया था। लेकिन इसके बाद भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। इसके बाद उन्होंने टॉलीवुड का सफर तय किया और अपनी पहचान बनाई। आज वो साउथ सुपरस्टार की बीवी हैं। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं? तो चलिए आपको भी बताते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेस?
महेश बाबू संग रचाई शादी
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि नम्रता शिरोडकर हैं। पांच साल डेटिंग के बाद एक्ट्रेस ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से साल 2005 में शादी रचाई। इसके बाद कपल ने एक बेटे गौतम और बेटी सितारा का स्वागत किया। बता दें दोनों ने 2000 में तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ में काम किया है।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia Net Worth: कितने अमीर हैं पॉडकास्टर? इंजीनियरिंग करने के बाद बने यूट्यूबर
इन बॉलीवुड मूवीज में कर चुकीं काम
नम्रता साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। बॉलीवुड में उन्होंने सलमान खान की मूवी ‘जब प्यार किसी से होता है’ से कदम रखा था। इसके बाद एक्ट्रेस ‘हेरा फेरी’, ‘पुकार’, ‘कच्चे धागे’, ‘तेरा मेरा साथ रहे’, ‘अस्तित्व’ और ‘वास्तव’ जैसी मूवीज में काम कर चुकी हैं।
‘मेजर’ मूवी की थी प्रोड्यूस
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक महेश और नम्रता ने कई साल तक अपने रिलेशनशिप को छुपाकर रखा था। शादी के बाद नम्रता ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। वहीं उन्होंने अपने परिवार के साथ टाइम बिताना ज्यादा महत्वपूर्ण समझा। एक्ट्रेस ने साल 2022 में ‘मेजर’ मूवी प्रोड्यूस की, जिसकी तारीफ नेटफ्लिक्स ने भी की थी। नम्रता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, India’s Got Latent में किया था अश्लील कमेंट