Munawar Faruqui Birthday: कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इस समय वो बिग बॉस सीजन 17 में अपने तूफानी खेल से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं और उनका गेम लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। 28 जनवरी को मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) अपना 32 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सबसे खास बात ये है कि उनके लिए उनका यह जन्मदिन काफी खास है, क्योंकि आज रात ही बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले भी है। बर्थडे पर मुनव्वर फारूकी से जुड़े कुछ खास बातें आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करते कॉमेडियन (Munawar Faruqui Birthday)
बिग बॉस 17 फेम मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) अपना बर्थडे सेलिब्रेट करना पसंद नहीं करते हैं। जूनागढ़ में 28 जनवरी 1992 को मुनव्वर फारूकी का जन्म हुआ था। कॉमेडियन का नाम उन लोगों में शुमार है, जो अपना बर्थडे सेलिब्रेट करना पसंद नहीं करते हैं। गुजरात के एक मुस्लिम परिवार में जन्मे मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं और वो लॉकअप सीजन 1 जीतने के बाद काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं।
रैपर और लेखक भी हैं मुनव्वर (Munawar Faruqui Birthday)
ये बात तो पूरी दुनिया जानती हैं कि मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) एक बेहतरीन स्टैंड अप कॉमेडियन हैं, लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि वो एक बेहतरीन रैपर और लेखक भी हैं। लॉकअप और बिग बॉस के घर में अक्सर ही उन्हें अपनी शायरी सुनाते देखा गया है। यूट्यूब की दुनिया में भी मुनव्वर की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं है और लोग अब तो घर-घर में वो मशहूर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: बदल गए Bigg Boss 17 के Top 2 Finalist, इस मजबूत कंटेस्टेंट का कटा पत्ता!