Thursday, 2 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

पूरे अक्टूबर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का इस महीने रिलीज होंगी ये फिल्में, लिस्ट में एक तो तेलगु मूवी

Movies Releasing This October: मूवी लवर्स के लिए ये महीना काफी खास होने वाला है. अक्टूबर में दर्शकों को कॉमेडी से लेकर हॉरर तक अलग-अलग जॉनर की फिल्में देखने का मौका मिलेगा. आइए, जानते हैं इस महीने रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट.

Movies Releasing This October
अक्टूबर में रिलीज होंगी ये फिल्में (photo source- social media)

Movies Releasing This October: रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी फिल्म का हिस्सा हैं. वहीं, एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ भी आज ही रिलीज हो चुकी है, जिसमें ऋषभ शेट्टी लीड किरदार निभा रहे हैं. मूवी लवर्स के लिए गुड न्यूज है, क्योंकि इस अक्टूबर एक के बाद एक कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं.

लॉर्ड कर्जन की हवेली

फिल्म ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में कॉमेडी और थ्रिलर का जबरदस्त डोज देखने को मिलने वाला है, जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगा. इस फिल्म से अंशुमन झा अपना डायरेक्शनल डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में रसिका दुग्गल, अर्जुन माथुर, जोहा रहमान, परेश पाहुजा और तन्मय धनानिया जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.

भोगी

‘भोगी’ एक एक्शन-ड्रामा तेलगु फिल्म है जो 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में शारवानंद और अनुपमा परमेश्वरन लीड किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. संपत नंदी ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है. आपको बता दें कि इस फिल्म को हिंदी के साथ कई और भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिलहाल फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है.

गो गोवा गॉन 2

‘गो गोवा गॉन 2’ 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में ड्रामा, कॉमेडी और एडवेंचर का धमाकेदार डोज देखने को मिलने वाला है. फिल्म का डायरेक्शन कृष्णा डीके और राज निदिमोरु ने किया है. फिल्म में फहीम फाजली, सैफ अली खान, पूजा गुप्ता, वीर दास, राधिका मदान  और कुणाल खेमू जैसे एक्टर्स देखने को मिलेंगे. फिल्म का पहला पार्ट साल 2013 में रिलीज हुआ था.

थम्मा

हॉरर और जबरदस्त कॉमेडी भरी फिल्म ‘थम्मा’ 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर लप दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है.

एक दीवाने की दीवानियत

रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे, सोनम बाजवा, शाद रंधावा और अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन मिलाप जावेरी ने किया है. 14 फरवरी 2025 को फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी लेकिन उस वक्त इसका टाइटल ‘दीवानियत’ रखा गया था. बाद में मई 2025 में इसका नाम बदलकर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ रखा गया. 

First published on: Oct 02, 2025 08:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.