अपर्णा सेन की फिल्म द जापानी वाइफ को रिलीज हुए आज 15 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 9 अप्रैल 2010 को रिलीज हुई थी। फिल्म में जापानी एक्ट्रेस चिगासु ताकाकू लीड रोल में थीं। साथ ही फिल्म में राहुल बोस, राइमा सेन और मौसमी चटर्जी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। आइए इस फिल्म के बारे में दिलचस्प बातें…
मौसमी चटर्जी ने क्यों निभाया था 80 साल की महिला का किरदार?
फिल्म ‘द जापानी वाइफ’ में मौसमी चटर्जी ने एक बातूनी और सनकी बुआ ‘पिसिमा’ का किरदार निभाया था। इस किरदार की उम्र 80 साल से ज्यादा दिखाई गई थी। दिलचस्प बात यह है कि मौसमी चटर्जी असल जिंदगी में काफी यंग और एक्टिव हैं। इसलिए उन्हें खुद भी इस बात से हैरानी हुई थी कि उनको अपर्णा सेन ने लगातार दो फिल्मों में बुजुर्ग महिला के किरदार के लिए क्यों चुना था।
इरफान खान ने भी उठाया था सवाल
मौसमी चटर्जी ने बताया था कि इरफान खान को भी इस बात के लिए काफी ताज्जुब हुआ था कि उन्हें अपर्णा बूढ़ी औरतों के रोल के लिए ही क्यों कास्ट करती हैं। इस बारे में उन्होंने फिल्म पीकू की शूटिंग के दौरान मजाक में अपर्णा सेन से पूछा भी था। मौसमी ने बताया, “मैंने खुद भी यूनिट से कहा था कि बंगाली लोग बैडमिंटन नहीं, ताश और कैरम खेलते हैं। मुझे लगा मेरी उम्र के हिसाब से ये सीन थोड़ा अजीब है।”
मौसमी चटर्जी का मानना है कि अपर्णा सेन ने उन्हें अपने टैलेंट को साबित करने का उन्हें मौका दिया। उन्होंने कहा, “अपर्णा की दोनों फिल्मों ने मुझे एक नई दुनिया दिखाई, जिसका मुझे पहले कोई अंदाजा नहीं था।”
यह भी पढ़ें: श्रीलीला के साथ डेटिंग रूमर्स पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले एक्टर
पहले जया, राखी और शर्मिला को ऑफर हुआ था ये रोल
मौसमी चटर्जी ने खुलासा करते हुए बताया कि‘द जापानी वाइफ’ में उनका रोल पहले राखी गुलजार और शर्मिला टैगोर जैसी दिग्गज एक्ट्रेसेज को ऑफर किया गया था। जब उन्होंने मना कर दिया था तब जाकर यह किरदार मौसमी के पास आया। पहले वो भी हिचकिचा रही थीं, लेकिन बाद में उन्हें ये रोल करना अपने लिए एक सही फैसला लगा।
यह भी पढ़ें: काजोल की बेटी नीसा का बॉलीवुड डेब्यू पर बड़ा खुलासा, जानें क्या है आगे की प्लानिंग