Monday, 8 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

मोहित सूरी को क्यों होना पड़ा था ‘Aashiqui 3′ से बाहर? डायरेक्टर ने खुद किया खुलासा…

Mohit Suri Dropped From Aashiqui 3: मोहित सूरी का नाम उनकी फिल्म 'सैयारा' को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ वक्त पहले तक उन्हें असफलता का ही सामना करना पड़ रहा था। आपको बता दें कि इसी वजह से उन्हें अपकमिंग फिल्म 'आशिकी 3' से भी हटा दिया गया था। हालांकि अब साल 2025 में आई फिल्म 'सैयारा' की सक्सेस ने उन्हें एक दमदार कमबैक करने में मदद की है।

Mohit Suri Dropped From Aashiqui 3: मोहित सूरी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है और कई उतार चढ़ाव का सामना भी किया है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मे दी है तो कई फ्लॉप फिल्मे भी शामिल है। इन दिनों उनके ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैय्यारा’ की तारीफें तो हर कोई कर रहा है मगर इस सक्सेस से पहले उन्होंने कई असफलतों का सामना भी किया है। हालही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में खुल कर बात की और बताया कि फ्लॉप फिल्मों के चलते उनका खुद पर से विश्वास उठने लगा था। कैसे उन्हें ‘आशिकी 3’ से बाहर कर दिया गया था। आइए जानते हैं कि क्या बोलें मोहित सूरी…

‘आशिकी 3’ पर क्या बोलें मोहित?

हाल ही में शुभंकर मिश्रा के साथ हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फिल्म ‘सैयारा’ और अपने करियर के उतार चढ़ाव को लेकर खुलकर बात की है। बात चीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो ‘आशिकी 3’ में थे जिसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ”हां मै फिल्म में था लेकिन फिर उन्होंने मेरे बिना ही इस फिल्म को बनाने का फैसला किया शायद वो उनका इंतजार नहीं करना चाहते होंगे। उन्होंने इसकी वजह अपनी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होना बताया। लेकिन मोहित इन सब के लिए उन्हें कोई ब्लैम नहीं करना चाहते क्योंकि ये एक बिजनेस है। इसके आगे उन्होंने कहा कि उनकी फैमिली ने भी उन्हें आने वाली फिल्म ‘आवारापन 2’ में शामिल नहीं किया।

ये भी पढ़ें:-गुंडा, बदतमीज, गंदा इंसान हैं सलमान…’, दंबग के डायरेक्टर का बड़ा बयान

विफलताओं पर क्या बोलें?

अपने विफलताओं पर बात करते उन्होंने कहा कि जब आपके पास फेलियर होते है तब आपको कोई सिखाता नहीं है आपको खुद सोचना पड़ता है। जब आप सक्सेस करने लगते हो तब सबकी सुनने लगते हो। आगे वो बताते हैं कि सफल होने पर किसी की नहीं सुननी चाहिए और असफलता में भी किसी की नहीं सुननी चाहिए क्योंकि लोग आपको गिराने आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि वो अपनी फिल्म ‘एक विलन 2’ की असफलता से काफी ज्यादा निराश हो गए थे। लेकिन अब उन्होंने फिल्म ‘सैयारा’ से धमाकेदार कमबैक किया है।

ये भी पढ़ें:-23 साल की एक्ट्रेस ने बचपन में देखा पेरेंट्स का तलाक, मां से अलग जी रही लैविश जिंदगी

First published on: Sep 08, 2025 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.