Sunday, 14 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Mirai Day 2 Box Office Collection: दूसरे दिन ‘मिराई’ के खाते में आए कितने करोड़? टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ पर पड़ा असर

Mirai Day 2 Box Office Collection: तेजा सज्जा एक्शन- एडवेंचर फिल्म 'मिराई' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। आइए जानते हैं क्या रहा फिल्म के दूसरे दिन की कमाई का कलेक्शन?

Mirai Day 2 Box Office Collection
मिराई ने दूसरे दिन कमाए कितने करोड़ (photo source-Social Media)

Mirai Day 2 Box Office Collection: कार्तिक गट्टामनेनी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मिराई’ एक माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म है. ये फिल्म हिंदी, तेलुगु के साथ कई अन्य भाषा में रिलीज हुई है. फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा मंचू मनोज, रितिका नायक, श्रेया सरन, जगपति बाबू जैसे कलाकार देखने को मिलें. ये फिल्म 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. फिलहाल, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई हुई है. फिल्म को अपनी कहानी और विज़ुअल इफेक्ट्स के लिए दर्शकों से सिनेमाघरों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके अलावा ये फिल्म ‘बागी 4’ जैसी बड़ी फिल्म को भी जबरदस्त टक्कर दे रही है.

दूसरे दिन की कमाई?

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘मिराई’ ने दूसरे दिन करीब 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं पहले दिन के कमाई की बात की जाए तो 13 करोड़ रुपये कमाए थे. दोनों दिनों के आंकड़ों में ज्यादा फासला नहीं है. अब तक के दोनों दिनों की कमाई को जोड़ा जाए तो फिल्म ने कुल 26.50 करोड़ कमा लिए हैं. ये आंकड़े इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड पर इसकी कमाई के आंकड़ें तेजी से बढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-29वीं सालगिरह से पहले ‘छम्मक छल्लो’ सिंगर Akon को झटका, पत्नी Tomeka Thiam ने किया तलाका का ऐलान

‘मिराई’ की रिलीज से ‘बागी 4’ पर असर

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने 9 दिनों में कुल 47.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, अगर इसके पहले और दूसरे दिन की कमाई की तुलना करें तो ये आंकड़े मिराई से कम रहे। पहले दिन बागी 4 ने 12 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, मिराई ने पहले दिन 13 करोड़ और दूसरे दिन 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मिराई की रिलीज का असर ‘बागी 4’ की कमाई पर साफ दिखाई दे रहा है। फिल्म ने 8वें दिन केवल 1.25 करोड़ रुपये और 9वें दिन 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे साफ पता चल रहा है कि दर्शक ‘मिराई’ को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-फिल्मी स्टाइल में पति आंद्रेई से मिली थीं Shriya Saran, कपिल शर्मा के शो में बताई लव स्टोरी

First published on: Sep 14, 2025 08:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.