Mere Husband Ki Biwi Review: (Navin Singh Bhardwaj)बॉलीवुड में इन दिनों घरेलू कहानियों पर आधारित फिल्मों का दौर काफी ट्रेंड में चल रहा है। एक तरफ जहां रिश्तों की उलझन, हंसी-मजाक और इमोशनल ड्रामा दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसी कड़ी में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत सिंह की फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ रिलीज हो गई है। फिल्म का टाइटल सुनकर पहले ही दर्शको के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं इसके नाम को लेकर लोगों के बीच चर्चा बढ़ती ही जा रही है कि आखिर इसका मतलब क्या है? यह सस्पेंस फिल्म में बखूबी खोला गया है। आइए जानते हैं, यह फिल्म दर्शकों को कितनी हंसाने और बांधने में कामयाब होती है।
कहानी में दिखेगा एक अजीब लव ट्रायंगल
फिल्म की कहानी दिल्ली से शुरू होती है, जहां अंकुर चड्ढा (अर्जुन कपूर) अपनी असफल शादी के सदमे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। उसकी शादी प्रबलीन ढिल्लों (भूमि पेडनेकर) से हुई थी, लेकिन तलाक के बाद वह बुरी यादों से जूझ रहा है। दोस्त रेहान कुरैशी (हर्ष गुजराल) उसे इस ट्रॉमा से निकालने के लिए नई लड़कियों से मिलवाता है, और इसी दौरान अंकुर की मुलाकात उसकी कॉलेज क्रश अंतरा खन्ना (रकुलप्रीत सिंह) से होती है।
अंकुर और अंतरा के बीच प्यार बढ़ने लगता है लेकिन तभी एक ट्विस्ट आता है। दरअसल अंकुर की एक्स-वाइफ प्रबलीन का एक्सीडेंट हो जाता है। वह पिछले पांच साल की याददाश्त खो बैठती है। इसका मतलब है कि वह अपने तलाक को भी भूल चुकी है और अब भी अंकुर को अपना पति मानती है। अंतरा और प्रबलीन के बीच अंकुर को लेकर स्ट्रगल शुरू हो जाता है। अब सवाल यह है कि क्या अंकुर अपनी पुरानी जिंदगी में लौटेगा या नई मोहब्बत को अपनाएगा? इसका जवाब फिल्म में छिपा है।
डायरेक्शन और स्क्रीन प्ले
फिल्म की कहानी मुदस्सर अजीज ने लिखा है साथ ही उन्होंने इसका डायरेक्शन भी किया है। उनकी कॉमिक टाइमिंग का असर कहानी पर साफ नजर आता है। फिल्म की पटकथा काफी मजेदार है और पहले हाफ में जहां भूमि पेडनेकर सिर्फ यादों में मौजूद रहती हैं, वहीं दूसरे हाफ में उनकी एंट्री कहानी को नया मोड़ देती है। हालांकि, मुकेश ऋषि, कंवलजीत सिंह, अनिता राज और शक्ति कपूर जैसे अनुभवी स्टार्स को ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलना चाहिए था। फिल्म में ‘अपना बना ले मुझे बालमा’ गाने का रीमेक एंड क्रेडिट्स में देखने को मिलेगा। लेकिन विशाल मिश्रा, तनिष्क बगची, बादशाह और जस्सी सिद्धू जैसे कई संगीतकारों की मौजूदगी के बावजूद म्यूजिक कुछ खास असर छोड़ पाया है।
स्टार्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस
अर्जुन कपूर लंबे समय बाद फिर से अपने कॉमेडी कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं। इनका रोल दशर्को को काफी पसंद आ रहा है। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भूमि और रकुलप्रीत दोनों के साथ शानदार रही है। भूमि ने जलन से भरी पत्नी का किरदार बखूबी निभाया है, जबकि रकुलप्रीत अपने नए लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं। फिल्म में स्टैंड-अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने एक्टिंग डेब्यू किया है। हालांकि कई सीन में वह नर्वस नजर आए। डीनो मोरिया (रकुलप्रीत के भाई) और आदित्य सील (भूमि के बॉयफ्रेंड) स्पेशल अपीयरेंस में हैं, जो कहानी को थोड़ा और दिलचस्प बनाते हैं।
यह भी पढे़ं: दीपिका, कैटरीना-कृति नहीं ये हैं बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस, मेल एक्ट्रर्स को भी हाइट में देती हैं मात
फिल्म देखनी चाहिए या नहीं?
अगर आप इस वीकेंड हल्की-फुल्की हंसी-मजाक और रिलेशनशिप ड्रामा से भरपूर फिल्म देखना चाहते हैं, तो ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ आपके लिए सही चॉइस हो सकती है। यह फिल्म रिश्तों की उलझनों के बीच हास्य और इमोशन का बेहतरीन मिक्स है।
यह भी पढे़ं: डेट नाइट पर Katrina Kaif से एक डिमांड कर बैठा फैन, Vicky Kaushal ने रोका