Bollywood Movie: दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘बॉबी’ से की थी, ये बात लगभग हर किसी को पता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि दिवंगत एक्टर की फिल्मी पर्दे पर एंट्री उस वक्त ही हो गई थी, जब वह स्कूल में पढ़ा करते थे। जी हां, अपने दिवंगत पिता और इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर रहे राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ जो रिलीज के बाद भले ही फ्लॉप साबित हुई हो लेकिन आज ये फिल्म कल्ट क्लासिक बन चुकी है। यही वो फिल्म है जिसके जरिए ऋषि कपूर ने पहली बार फिल्मी पर्दे पर दस्तक दी थी।
पिता के बचपन का किरदार था निभाया
राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ साल 1970 में रिलीज हुई थी। फिल्म में मनोज कुमार, धर्मेंद्र और सिमी ग्रेवाल भी अहम किरदार में थे। उस वक्त रिलीज हुई इस फिल्म के गाने आज भी सदाबहार हैं। ये वही फिल्म है, जिसमें राज कपूर के बचपन का किरदार ऋषि कपूर ने निभाया था। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में ऋषि कपूर को लेने के लिए राज कपूर को अपनी पत्नी से परमिशन लेना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: 7 करोड़ में बना था Shah Rukh Khan-Kajol का ये सुपरहिट सॉन्ग, शूटिंग में आईं कई मुश्किलें
इंटरव्यू में किया था खुलासा
अनुपम खेर के साथ एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने खुलासा किया था कि ‘मेरा नाम जोकर’ में उन्हें लेने के लिए जब पिता राज कपूर ने पत्नी कृष्णा कपूर से परमिशन मांगी तो उनकी मां ने कहा था, ‘मुझे दिक्कत नहीं है, जब तक उनकी पढ़ाई में कोई अड़चन न हो।’ ऋषि कपूर ने बताया था कि जैसे ही उनकी मां ने उन्हें परमिशन दी तो वह सबसे पहले अपने बेडरूम में गए और स्क्रैप शीट पर ऑटोग्राफ की प्रैक्टिस करने लग गए थे।
6 साल में बनकर तैयार हुई थी फिल्म
बता दें कि राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ को बनने में 6 साल लग गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि फिल्म में कई सारे स्टार्स थे। इसलिए सभी की टाइमिंग को मैच करने में काफी वक्त लग गया था। कहा ये भी जाता है कि फिल्म बनाने के लिए राज कपूर ने अपनी कई प्रॉपर्टी को गिरवी रख दिया था।