Meena Shorey Inside Story: शायद ही ऐसा कोई हो जिसे कभी किसी से प्यार नहीं हुआ हो। लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो इश्क के मामले में बदकिस्मत होते हैं। आज हम एक ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने 5 शादियां की लेकिन वो अपने अंतिम दिनों में अकेली रहीं। आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसी रही होगी उस एक्ट्रेस की किस्मत। अभिनेत्री का एक बार नहीं बल्कि बार-बार दिल टूटा, और मौत भी दर्दनाक मिली। आप सोच रहे होंगे की हम किसकी बात कर रहे हैं। दरअसल हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो धर्म से मुस्लिम थी, लेकिन अपने कर्म यानी एक्टिंग के लिए उन्होंने हिंदू नाम रखा, और फेम भी पाया। अब आपकी बेसब्री और भी ज्यादा बढ़ गई होगी तो चलिए हम जान लेते हैं उस अभागी एक्ट्रेस के बारे में…
काम के लिए बदला नाम
पंजाब में जन्मी एक्ट्रेस जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान का हिस्सा बन गया। हम बात कर रहे हैं मीना शौरी (Meena Shorey) की जो धर्म से मुस्लिम थीं। उनका असली नाम खुर्शीद बेगम था लेकिन एक्टिंग में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर मीना शौरी रख लिया। लाहौर में पली बढ़ी खुर्शीद मुंबई आ गईं और एक्टिंग के क्षेत्र में अपना हाथ आजमाया। वो एक गरीब परिवार से थीं और परिवार में वो चार भाई-बहनों में दूसरी सबसे बड़ी थीं।
यह भी पढ़ें: एडजस्ट नहीं किया तो 28 फिल्में छिन गईं, मशहूर एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप
खूबसूरती देख मिली फिल्म
खुर्शीद बेगम बहुत ही सुंदर थीं, इसमें तो कोई दो राय नहीं है। वो अपनी बहन और जीजा के साथ एक फिल्म के लॉन्च पर गई थीं। तभी सोहराब मोदी की नजर उन पर पड़ी और वो उनकी ब्यूटी को देखते ही रह गए, और उन्हें अपनी फिल्म का ऑफर दे दिया। सोहराब ने खुर्शीद को फिल्म सिकंदर में तक्षशिला राजा की बहन ‘आंबी’ का रोल दिया। इसी फिल्म के बाद ही खुर्शिद मीना बन गई और इसी नाम से फेमस हुईं। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘शालीमार’, ‘हुमायूं’ जैसी फिल्मों में काम किया।
पांच शादी फिर भी रही अकेली
मीना शौरी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती थीं। अभिनेत्री ने एक या दो नहीं बल्कि पांच शादियां की। उन्होंने पहली शादी अभिनेता-निर्माता-निर्देशक ज़हूर राजा से की। हालांकि ये रिश्ता लंबा न चला। इसके बाद दूसरी शादी अभिनेता अल नासिर से हुई थी, उनसे भी तलाक हो गया, फिर तीसरी शादी रूप के शोरी के साथ हुई जिनका सरनेम भी उन्होंने अपना लिया था। उन्होंने चौथी शादी पाकिस्तानी छायाकार और निर्माता रजा मीर से कीऔर पांचवीं शादी फिल्म *जमालो* में उनके को-स्टार असद बुखारी से की थी। एक्ट्रेस के दो बेटे थे और उन्होंने एक बेटी गोद ली थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss में आने वाले कंटेस्टेंट के सामने रखी जाती हैं ये 5 शर्तें, लास्ट वाली बड़ी अजीब
चंदा इकट्ठा कर हुआ अंतिम संस्कार
कभी अर्श पर रहने वाली मीना शौरी अचानक से फर्श पर आ गईं। 5 पतियों की एक अकेली पत्नी जो अपने अंतिम समय में बिल्कुल बेसहारा हो गई थीं। वो आर्थिक तंगी से भी जूझ रही थीं, और 9 फरवरी साल 1989 को पाकिस्तान में उनका निधन हो गया। हाल इतने बुरे थे कि अंतिम समय में उनके पास उनका अपना कोई नहीं था, और उनका अंतिम संस्कार भी चंदा इकट्ठा करके हुआ था।
यह भी पढ़ें: Ananya Panday से छूटा 16 साल पुराना साथ, सदमें में एक्ट्रेस, बोलीं- ‘मैं तुम्हें हर दिन याद करूंगी’