Saturday, 14 September, 2024

---विज्ञापन---

एडजस्ट नहीं किया तो 28 फिल्में छिन गईं, मशहूर एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

Charmila On Sexual Harassment Against Malayalam producer: मलयालम एक्ट्रेस चर्मिला ने प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए इंडस्ट्री का काले चिट्ठे खोले हैं। उन्होंने बताया कि एडजस्ट नहीं किया तो हाथ से निकल गई फिल्म...

Charmila
इमेज क्रेडिट: Google

Charmila On Sexual Harassment Against Malayalam producer: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों चर्चा में छाई हुई है। हर दिन नए नए हैरतअंगेज खुलासे हो रहे हैं जिन्हें सुन हर कोई हैरान हो रहा है। हेमा कमिटी रिपोर्ट (Hema Committee Report) किया आई मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तो तहलका ही मच गया। कई अभिनेत्रियों ने उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न के खुलासे किए हैं। काम के बदले उन एक्ट्रेसस संग अजीब सी और गंदी डिमांड होती थी। अब इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है जिसने अपने साथ हुए 27 साल पहले के यौन उत्पीड़न का खुलासा किया है। मलयालम एक्ट्रेस चर्मिला ने बताया कि कैसे उनके साथ व्यवहार किया गया। उनकी असिस्टेंट तक को नहीं बख्सा, जिससे वो हैरान हो गई थीं।

अकेले मिलने बुलाया

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस चर्मिला ने हाल ही में सन न्यूज को दिए इंटरव्यू में कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने काफी ट्रॉमा झेला है। एक्ट्रेस ने 27 साल पुरानी बात का खुलासा करते हुे कहा कि ‘अर्जुनन पिलयम अंचू मक्कालुम’ की शूटिंग के समय की बात है। फिल्म के गाने की शूटिंग तमिलनाडु के पोलाची में हो रही थी। प्रोडक्शन मैनेजर ने कहा कि काम खत्म होने के बाद प्रोड्यूसर से मिल लेना। उन्हें अकेले जाने के लिए कहा, लेकिन वो कहीं भी अकेले नहीं जाती थीं तो अपने साथ अपनी असिस्टेंट को ले गईं।

यह भी पढ़ें: विश्व सुंदरी संग इश्क, दर्दनाक हुआ ब्रेकअप, आ गए ‘रोड’ पर … मंत्री की बेटी को बनाया ‘साथिया’

असिस्टेंट की उतारी साड़ी

एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में कहा कि जब वो कमरे में गयी तो वहां 7-8 लोग बैठे थे जो शराब के नशे में थे। हमारे जाते ही एक ने मेरी असिस्टेंट पर हमला किया और उसकी साड़ी उतार दी, वहीं दूसरा मुझपर झपटा। मेरी अस्टिटेंट ने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उसे पीटा गया।

होटल के बाहर जाकर मांगी मदद

चर्मिला ने कहा कि उनकी असिस्टेंट ने उन्हें बचाने की कोशिश की। उन लोगों में से एक आदमी ने उन्हें पकड़ लिया, जिसका उन्होंने हाथ दांतों से काट लिया। फिर वो वहां से बाहर भागी और होटल के बाहर आकर मदद मांगी। एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में बताया कि ऑटो रिक्शा वालों के एक ग्रुप ने उन्हें बचाया।

एडजस्ट नहीं किया तो छिन गई फिल्में

चर्मिला ने बताया कि उन्होंने एडजस्ट नहीं किया तो उनके हाथों से 28 फिल्में छिन गईं। उन्होंने डायरेक्टर विष्णु के बारे में बात  करते हुए कहा कि उन्होंने उनके सामने एडजस्ट करने की डिमांड रखी गई। लेकिन उन्होंने मना कर दिया तो प्रोड्यूसर विष्णु ने हरिहरन को इस बारे में बताया और हमें फिल्म से निकाल दिया।

यह भी पढ़ें: 96 दिन तक नहीं खाया खाना, KBC 16 में 13वें सवाल से चूके कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं उत्तर?

First published on: Sep 03, 2024 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.