बॉलीवुड में कई स्टार्स मौजूद हैं, कुछ सुपरस्टार्स भी हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कुछ स्टार्स अपने खानदान की वजह से स्टार्स बन जाते हैं, लेकिन एक्टर्स ऐसे हैं, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी की वजह से इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाते हैं। बॉलीवुड में भी कुछ एक्टर्स ऐसे हैं, जिनकी एंट्री ही फिल्म को हिट कराने का दम रखती है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर मनोज बाजपेयी का नाम भी शुमार है, जिनकी एक्टिंग का पूरा देश मुरीद है। बॉलीवुड के सबसे दमदार और समर्पित एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी 23 अप्रैल को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। न सिर्फ उनकी एक्टिंग ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है, बल्कि उनकी लाइफस्टाइल और डेडिकेशन भी किसी मिसाल से कम नहीं।
यह भी पढ़ें: 1 घंटा 29 मिनट की ये फिल्म देख भूल जाएंगे Netflix की Adolescence! इस OTT पर है मौजूद
‘भीकू म्हात्रे’ बन चमकी किस्मत
मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड एक्टर बनने तक काफी स्ट्रगल देखा है और उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘द्रोहकाल’ से की थी, लेकिन साल 1998 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ में ‘भीकू म्हात्रे’ के रोल से हर किसी के दिल में अपनी खास जगह बनाई थी। इस रोल के लिए तो उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार तक अपने नाम किया था। उसके बाद से मनोज बाजपेयी ने कभी दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज बॉलीवुड में उनके नाम का डंका बजता है।
रात को क्यों नहीं खाते खाना
मनोज बाजपेयी जिस तरह से हर किरदार को पर्दे पर बखूबी निभाते हैं, उसी तरह वो अपनी डेली लाइफ में भी डिसिप्लिन को फॉलो करते हैं। 56 साल के मनोज बाजपेयी आज भी फिट हैं और क्या आप उनकी इस फिटनेस का राज जानते हैं। एक इंटरव्यू में मनोज ने खुद रिवील किया था कि वो पिछले 14 साल से रात को डिनर नहीं करते हैं। उनका कहना था कि उन्होंने अब अपनी बॉडी को इस रूटीन का आदी बना लिया है और अब उनको नाइट में भूख ही नहीं लगती है। मनोज बाजपेयी का यही त्याग ही उनको हर रोल में फिट और परफेक्ट बनाए रखता है।
हर किरदार में जान फूंकने वाले एक्टर
‘सत्या’ के भीकू म्हात्रे, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के सरदार खान से लेकर ‘द फैमिली मैन’ के श्रीकांत तिवारी तक, हर किरदार को मनोज ने अपनी परफॉर्मेंस से आइकॉनिक बना दिया है। मनोज बाजपेयी को आज भी लोग भीकू म्हात्रे या फिर सरदान खान कहकर पुकारते हैं और यह इस बात का सबूत है कि एक्टर को इन किरदारों में लोगों ने इस कदर पसंद किया है। एक बात तो साफ है कि मनोज बाजपेयी महज एक एक्टर नहीं बल्कि वो एक कंपनी है, जो अपनी दमदार एक्टिंग से कहानियों में जान फूंक देती हैं।
यह भी पढ़ें: OTT से थियेटर तक इस शुक्रवार होगा धमाका, रिलीज होंगी ये 5 फिल्में-सीरीज