Sunday, 2 February, 2025

---विज्ञापन---

Mamta Kulkarni के महामंडलेश्वर बनने का असली सच आया सामने, खुद किया बड़ा खुलासा

Mamta Kulkarni Mahamandaleshwar: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर के पद से निष्कासित कर दिया गया है। अब एक्ट्रेस को दी गई उपाधि का सच सामने आ गया है। उन्होंने 'अदालत' में इस जर्नी पर बड़े खुलासे किए हैं।

Mamta Kulkarni Mahamandaleshwar
Mamta Kulkarni Mahamandaleshwar

Mamta Kulkarni Mahamandaleshwar: बॉलीवुड एक्ट्रेस से महामंडलेश्वर बनी ममता कुलकर्णी को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी। उनको दिए गए पद पर कई लोगों ने विवाद खड़े किए थे। आखिरकार उन्हें महामंडलेश्वर के पद से निष्कासित कर दिया गया है। हाल ही में उन्होंने टीवी शो आप की अदालत में पहुंची। वहां पर उन्होंने खुद इस पूरी जर्नी के बारे में बताया है। इसके साथ ही उनपर लगे सभी आरोपों पर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

ममता कुलकर्णी कैसे बनी महामंडलेश्वर?

शो आप की अदालत में रजत शर्मा द्वारा पूछे गए सवालों के ममता ने खुलकर जवाब दिए। उनसे बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री द्वारा की गई आलोचना के बारे में पूछा गया जिसपर ममता कुलकर्णी ने आरोपों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “वह एक लंगोट धीरेंद्र शास्त्री हैं। मैंने 23 साल तक तपस्या की है, जो उनकी उम्र से भी ज्यादा है।”

ममता कुलकर्णी को झटका, किन्नर अखाड़े से निष्‍कासित, लक्ष्‍मी त्र‍िपाठी भी आचार्य महामंडलेश्वर के पद से हटाई गईं - mamta kulkarni removed from post of ...
उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि वह कभी भी महामंडलेश्वर बनने की इच्छा नहीं रखती थीं, “मैं महामंडलेश्वर नहीं बनना चाहती थी, लेकिन किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मुझे महामंडलेश्वर बनने के लिए मजबूर किया। मैं तो तैयार नहीं थी बनने को।” ममता के इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि उनके इस पद के पीछे किसी बाहरी दबाव और मजबूरी का हाथ था।

तपस्या और दिव्य का बताया अनुभव

ममता ने रजत शर्मा से बात करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने अपनी तपस्या के दौरान कई अद्भुत अनुभव किए। उन्होंने बताया, “मैं लगातार तीन महीने तक ध्यान करती रही। लगातार पांच दिनों तक मैंने पानी भी नहीं पिया। 15वें दिन मां भगवती मेरे सामने प्रकट हुईं।” उनकी तपस्या के दौरान इस खास अनुभव की वजह से उनकी लाइफ में नया मोड़ आया।

यह भी पढ़ें:  रैंप पर फूट-फूटकर क्यों रोने लगीं Sonam Kapoor? सामने आई वजह

Mamta Kulkarni के महामंडलेश्वर बनने पर उठाए अखाड़े की कथावाचक ने सवाल, कहा वह लायक नहीं.. - fact Research (fR)

आर्थिक आरोपों से किया खंडन

उन पर यह भी आरोप लगाया गया था कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए किन्नर अखाड़े के प्रमुख को 10 करोड़ रुपए की मोटी रकम दी थी। इन आरोपों को पूरी तरह से नकारते हुए उन्होंने अदालत में कहा, “10 करोड़ रुपए तो भूल ही जाइए, मेरे पास 1 करोड़ रुपए भी नहीं हैं। मेरे बैंक खाते फ्रीज हैं। जब मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया तो मुझे अपने गुरु को ‘दक्षिणा’ देने के लिए किसी से 2 लाख रुपए उधार लेने पड़े।” उनके द्वारा दिए गए बयान से पता चलता है कि उनपर पैसों को लेकर लगाए गए आरोप सभी झूठ हैं।

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: शाहिद कपूर की Deva ने दिखाया कमाल, जानें कैसा रहा Sky Force का कलेक्शन

First published on: Feb 02, 2025 11:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.