Mahesh Bhatt On His First Wife Lorraine Bright: महेश भट्ट अपनी पर्सनल लाइफ और विवादित बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी और पहली पत्नी लॉरेन ब्राइट, जिन्हें लोग किरण भट्ट के नाम से भी जानते हैं, की लव स्टोरी को याद करते हुए एक हैरान कर देने वाला किस्सा शेयर किया. बातचीत में उन्होंने बताया कि जब उनकी पहली मुलाकात किरण से हुई थी, उस समय किरण सिर्फ 14 साल की थी और महेश 16 साल के थे. महेश ने बताया कि उस वक्त किरण अनाथ आश्रम में रहती थीं. उन्होंने अपने भेजे हुए लव लेटर पर शॉकिंग खुलासा किया.
खून से लव लेटर लिखते थे महेश भट्ट
महेश ने अपनी बेटी पूजा भट्ट के साथ हाल ही में हुए एक पॉडकास्ट में अपनी पहली वाइफ को लेकर खुलकर बात कि. उन्होंने बताया कि वो एक दर्जी की मदद से उन्हें लव लेटर भेजा करते थे, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि वो लेटर खून से लिखा करते थे. पॉडकास्ट में उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि इतने सालों पहले अलग होने के बावजूद वो आज भी उनका ध्यान रखते हैं. उन्होंने बताया कि लॉरेन अनाथालय में इसलिए रहती थीं क्योंकि उनकी मां के पास उन्हें पढ़ाने और डे बोर्डिंग भेजने के लिए लिए पैसे नहीं थे.
कैसे हुई मुलाकात?
महेश भट्ट ने लॉरेन ब्राइट के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए बताया कि एक दिन उन्होंने बॉम्बे स्कॉटिश के गेट पर लॉरेन को उनके दोस्तों के साथ खड़े देखा था. उन्हें वह पहली नजर में ही पसंद आ गईं, लेकिन प्यार शुरू होने से पहले ही महेश के मन में खुद को उनके लायक न समझने का एहसास हो गया था. कुछ शामें बीतने के बाद, महेश उनके पास गए और खुद को इंट्रोड्यूस करते हुए उन्हें मिलन सुपारी ऑफर की. पहली बातचीत में ही वो लॉरेन की खूबसूरती से बहुत प्रभावित हो गए और इसके बाद उन्होंने तय किया कि आगे की बातचीत वो दोनों टेलर के जरिए करेंगे.
टेलर से ली मदद
महेश भट्ट ने बताया कि आगे बातचीत जारी रखने के लिए उन्होंने उस टेलर की मदद ली, जो स्कूल की यूनिफॉर्म सिलता था. वे टेलर से रिक्वेस्ट किया करते थे कि वो उनका लेटर लॉरेन ब्राइट तक पहुंचा दे. टेलर ने उन्हें समझाया कि अगर कोई उन्हें ऐसा करते पकड़ लेगा तो उनकी नौकरी चली जाएगी, लेकिन इसके बावजूद उसने मदद की और लेटर लॉरेन तक पहुंचा. महेश उनके जवाब का बेसब्री से इंतजार किया करते थे. उन्होंने बताया कि वो खून से लेटर लिख लिखकर भेजते थे और लॉरेन भी उन्हें खून से लेटर लिखकर भेजा करती थीं. उन्होंने आगे बताया कि उनकी असली मुलाकात स्कूल के एक खाली क्लासरूम में हुई थी. लॉरेन ने गार्ड को रिश्वत दी ताकि वो महेश के लिए दरवाजा खुला रखे. महेश पीछे के दरवाजे से छिपकर अंदर गए और तब उनका लॉरेन से आमना-सामना हुआ.
लॉरेन ब्राइट ने किया दूसरी शादी को स्वीकार
महेश ने बताया कि वो फेयरीटेल लव स्टोरी में यकीन रखते थे, लेकिन फिर वो परवीन बॉबी के साथ रिलेशनशिप में आ गए. जब उन्होंने लॉरेन को इसके बारे में बताया, तो पूजा सो रही थी. महेश ने बताया कि उस वक्त वो खुद को आईने में देखते हुए सोच रहे थे कि वो हमेशा अपनी पिता से नफरत करते आए क्योंकि उन्होंने महेश की मां को एक दूसरी औरत की तरह रखा और आज खुद उन्होंने जो किया क्या सही किया? महेश लॉरेन से अलग हो गए और परवीन बॉबी से रिश्ता खत्म होने के बाद उन्होंने सोनी राजदान से शादी कर ली. लॉरेन ने उनके इस रिश्ते को स्वीकार किया. महेश ने बताया कि अपनी और सोनी की बेटी शाहीन के जन्म के बाद उन्होंने सबसे पहले लॉरेन को ही फोन किया था.