Friday, 26 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘ज्यादा रोल नहीं दे पाया…’, सोनी राजदान को आलिया भट्ट से बेहतरीन एक्टर मानते हैं महेश भट्ट

Mahesh Bhatt Considers Soni Razdan a Better Actor Than Alia Bhatt: महेश भट्ट का मानना है कि उनकी वाइफ सोनी राजदान एक्टिंग के मामले में उनकी बेटी आलिया से बेहतर हैं. महेश ने सोनी के मां बनने के बावजूद उनके अभिनय के जुनून की तारीफ की.

Mahesh Bhatt Considers Soni Razdan a Better Actor Than Alia Bhatt
महेश भट्ट आलिया भट्ट से बेहतर एक्टर सोनी राजदान को मानते हैं. (photo source- instagram)

Mahesh Bhatt Considers Soni Razdan a Better Actor Than Alia Bhatt: भट्ट परिवार में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. चाहे वह महेश भट्ट हों, सोनी राजदान हों या आलिया भट्ट, सभी अपने काम में अपना बेहतरीन हैं और दर्शकों का दिल जीतते हैं. हाल ही में महेश भट्ट ने अपने परिवार में एक्टिंग टैलेंट के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि आलिया एक शानदार एक्ट्रेस हैं और उनकी परफॉर्मेंस कई बार उन्हें हैरान कर देती है. इसके बावजूद, उनका मानना है कि सोनी राजदान, आलिया भट्ट से भी बेहतर एक्टर हैं.

आइए जानें पूरी बात

दरअसल, महेश भट्ट ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि एक्टर के तौर पर सोनी राजदान, आलिया भट्ट से बेहतर हैं. उन्होंने बताया कि सोनी का अंदाज इतना अलग और विकसित है कि वह उनके लाइफ पार्टनर होने के बावजूद उन्हें ज्यादा रोल नहीं दे पाए. महेश भट्ट कहते हैं कि सोनी की बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन आजकल की मेनस्ट्रीम फिल्मों से बिल्कुल अलग है. उन्हें सही रोल हाल ही आई फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइस’ में मिला। इसके अलावा, महेश ने कहा कि दर्शकों को उनका शो ‘नेबर्स’ जरूर देखना चाहिए और संजय नाग की 2018 की फिल्म ‘योर्स ट्रूली’ में भी सोनी ने शानदार अभिनय किया है.

इस दौरान आलिया भट्ट भी लगातार शानदार फिल्में कर रही थीं और उनकी फिल्में हिट भी हो रही थीं जैसे ‘उड़ता पंजाब’.उन्होंने आलिया से यह भी कहा कि अगर कभी उन्हें लगे कि वे सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और उनमें घमंड आने लगे, तो एक बार अपनी मां की फिल्में जरूर देख लेना.

आलिया भट्ट की एक्टिंग पर बोले महेश

महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आलिया भट्ट की एक्टिंग की काबिलियत देखकर वे खुद चौंक गए थे, क्योंकि उन्हें नहीं लगा था कि आलिया यह सब कर पाएंगी. उन्होंने कहा कि आलिया ने सबसे पहले फिल्म ‘हाईवे’ से उन्हें हैरान किया, उसके बाद ‘उड़ता पंजाब’ और फिर एक के बाद एक फिल्मों से चौंकाती आ रही हैं. महेश भट्ट का कहना है कि इस आलिया और उनकी बहन शाहीन की अच्छी परवरिश का सारा क्रेडिट मां सोनी राजदान को जाता है.

यह भी पढ़ें:-‘जख्मी होकर जमीन पर लेटा था…’ सैफ अली खान ने हमले वाली डरावनी रात को किया याद

First published on: Sep 26, 2025 03:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.