Maharani Season 4 Update: ओटीटी की कुछ वेब सीरीज के अगले सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिनमें से एक सोनी लिव की वेब सीरीज ‘महारानी सीजन 4’ भी है। इस सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों को ही लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की एक्टिंग इस सीरीज में देखने लायक है, जिसने दर्शकों को इंप्रेस भी किया है। हुमा कुरैशी ने अब अपनी मच-अवेटेड वेब सीरीज ‘महारानी सीजन 4’ को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है, जिसके बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: OTT पर मौजूद ये 5 सीरीज हैं कॉमेडी से भरपूर, देख Panchayat को जाएंगे भूल!
हुमा कुरैशी ने दिया बड़ा हिंट (Maharani Season 4 Update)
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग सीरीज ‘महारानी सीजन 4’ के सेट से अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में हुमा कुरैशी ब्लैक कलर के आउटफिट में चलते हुए दिखाई दे रही हैं और उनके साइड में छाता उनके ऊपर करते हुए चल रहा है। हुमा का फेस दूसरी तरफ है, लेकिन उनकी टी-शर्ट पर एक मैसेज फैंस के लिए है, जिसमें लिखा है, ‘महारानी इज बैक।’
महारानी की शूटिंग हुई शुरू (Maharani Season 4 Update)
हुमा कुरैशी ने ‘महारानी सीजन 4’ के सेट से अपनी फोटो शेयर कर हिंट दे दिया है कि उन्होंने महारानी के रोल में एक बार फिर शूटिंग शुरू कर दी है। ‘महारानी सीजन 4’ की शूटिंग शुरू हो गई है और एक बार फिर महारानी बनकर हुमा लौट आई हैं। हुमा ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘सीजन 4 का समय आ गया है!!! टीम महारानी वापस आ गई है। ये तस्वीर मेरे प्रोड्यूसर साहिबा ने क्लिक की है।’
जल्द होगी महारानी की वापसी!
‘महारानी सीजन 4’ की हुमा कुरैशी ने शूटिंग शुरू कर दी है और सेट से पहली तस्वीर भी फैंस के साथ साझा कर दी है। ‘महारानी सीजन 4’ के सेट पर हुमा को देख सीरीज के फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है। अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं, जल्द से जल्द वेब सीरीज ‘महारानी’ का सीजन 4 ओटीटी पर दस्तक देगा।
यह भी पढ़ें: Rashmi Desai का टीवी पर कमबैक? लंबे समय बाद इस शो में आएंगी नजर!