---विज्ञापन---

महाराज से लेकर ब्रिजर्टन सीजन 3 तक, ये फिल्में और वेब सीरीज इस सप्ताह होंगी रिलीज

OTT Release This Week 10 June To 17 June 2024: महाराज से लेकर गांठ और ब्रिजर्टन 3 जैसी वेब सीरीज और फिल्में इस सप्ताह रिलीज हो रही हैं। चलिए जानते हैं, इसके अलावा और कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज आपका मनोरंजन करेंगी।

OTT Release This Week 10 June To 17 June 2024
OTT Release This Week 10 June To 17 June 2024

OTT Release This Week 10 June To 17 June 2024: सिनेमाघरों से ज्यादा अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में रिलीज होने लगी हैं। यही कारण है कि दर्शक अब सिनेमाघर के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में रिलीज होने का इंतजार करते हैं। इतना ही नहीं, कई वेब सीरीज ऐसी भी हैं जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। आज हम आपको बताएंगे ओटीटी पर इस सप्ताह कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। चलिए जानते हैं, 10 जून से कौन सी नई फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं।

‘गांठ’ चैप्टर 1: जमना पार

कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म गांठ 11 जून को जिओ सिनेमा पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में मानव विज, मोनिका पंवार, सलोनी बत्रा, गोपाल दत्त, राजेश तैलंग, नावेद असलम, श्रवण बोराना, सिद्धार्थ भारद्वाज और नेहा अय्यर जैसे सितारे हैं।

ब्रिजर्टन सीजन 3

ब्रिजर्टन सीजन 3 वेब सीरीज का दूसरा पार्ट 13 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। इस सीजन में पेनेलोप फेदरिंगटन और कॉलिन की शादी के प्रपोजल के बारे में दिखाया जाएगा।

महाराज

मल्होत्रा पी सिद्धार्थ द्वारा निर्देशित फिल्म महाराज नेटफ्लिक्स पर 14 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे, शरवरी वाघ, दुर्गेश कुमार जैसे कलाकार मौजूद होंगे।

लव की अरेंज मैरिज

इशरत खान द्वारा निर्देशित लव की अरेंज मैरिज फिल्म 14 जून को zee5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी सिंह, अवनीत कौर, सुप्रिया पाठक, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, परितोष त्रिपाठी जैसे सितारे होंगे।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का 12वां एपिसोड 15 जून को आएगा। हालांकि इस टॉक शो के बारे में अभी तक यह रिवील नहीं किया गया है कि आने वाले एपिसोड में कौन शिरकत करने वाला है।

अन्य सीरीज

कुछ और शो जिसे आप इस सप्ताह ओटीटी पर देख सकते हैं। जैसे –

  • 10:29 की आखिरी दस्तक – ये थ्रिलर, क्राइम और मिस्ट्री टीवी सीरीज 10 जून को डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
  • द बॉयज सीजन 4 – ये वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर 13 जून को स्ट्रीम होगा।
  • हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2 – ये वेब सीरीज जियो सिनेमा पर 17 जून को स्ट्रीम होगा।
  • मिस नाइट एंड डे – ये वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर 15 जून को स्ट्रीम होगा।

ये भी पढ़ें: थप्पड़ कांड: रिश्ता टूटने के 8 साल बाद कंगना के सपोर्ट में बोले ऋतिक रोशन! 

First published on: Jun 09, 2024 10:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.