Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में आम इंसानों से लेकर फिल्मी सितारे तक आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। अब तक ना जाने कितने फिल्म स्टार्स संगम स्नान कर चुके हैं और इनमें अब एक भोजपुरी एक्ट्रेस का नाम भी शुमार हो गया है। मगर भोजपुरी एक्ट्रेस के प्रयागराज में महाकुंभ का हिस्सा बनने और संगम में डूबकी लगाने पर सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे हैं और उन्हें बुरी तरह से ट्रोल भी कर रहे हैं। आइए बताते हैं कि आखिर यह भोजपुरी एक्ट्रेस कौन हैं और इन्हें क्यों ट्रोल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: एक्स और नेक्स्ट के बीच फंसे Arjun Kapoor, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के ट्रेलर में दिखा लव ट्रायंगल नहीं सर्कल…
भोजपुरी एक्ट्रेस पहुंची महाकुंभ (Mahakumbh 2025 )
पूनम पांडे से लेकर ममता कुलकर्णी तक अब तक कई विवादित एक्ट्रेसेस संगम में डूबकी लगा चुकी हैं और उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं। इनके बाद अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस ने अपनी Mahakumbh 2025 से फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसके बाद वो नेटिजन्स के निशाने पर आ गई हैं और लोग उनके संगम में स्नान करने की वजह से खूब लताड़ रहे हैं।
महाकुंभ 2025 जाकर ट्रोल हुईं तिशा
यह कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस तृषा कर मधु हैं, जिन्हें डांसिंग क्वीन भी कहा जाता है। तिशा अपनी फैमिली के साथ महाकुंभ पहुंची हैं और अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ‘Mahakumbh Snan गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती । नर्मदे सिन्धु कावेरि जलेऽस्मिन् सन्निधिं कुरु।’ तृषा कर मधु को महाकुंभ 2025 में देखकर लोग उनको खड़ी-कोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, ‘यह पाप धो रही हैं ना भाई लोग’, दूसरे यूजर ने बोला, ‘पाप धुल गया’, तीसरे यूजर ने लिखा, ‘तुम किसको धोखा दे रही हम लोग को या भगवान को’ एक और यूजर ने लिखा, ‘सौ सौ मूसे खा के बिल्ली हज को चली।’
क्यों ट्रोल हो रही हैं भोजपुरी एक्ट्रेस (Mahakumbh 2025 )
चलिए बताते हैं कि आखिर क्यों भोजपुरी एक्ट्रेस तिशा तृषा कर मधु अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने बोल्ड डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसकी वजह से चर्चा में भी रहती हैं। इतना ही नहीं, करीब 3 साल पहले तृषा कर मधु का कथित प्राइवेट वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें वो अपने कथित बॉयफ्रेंड संग आपत्तिजनक हालत में नजर आई थी। इस वायरल क्लिप की वजह से एक्ट्रेस को बहुत मुश्किल हुई थी और अभी भी लोग उनको उसी वजह से ट्रोल कर रहते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘जब मेरी पत्नी…’, Malaika Arora से ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor ने बताया अपना वेडिंग प्लान