Madhuri Dixit Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं. 90 के दशक से ही दर्शक उनकी अदाकारी और डांस के दीवाने हैं. आज भी उनके गानें दर्शकों के दिल की धड़कन बने हुए हैं. धक धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित भी अपनी खूबसूरती और डांस को लेकर सुर्खियों में छा जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका एक गाना इतना कंट्रोवर्शियल रहा कि उसे दूरदर्शन और रेडियो पर बैन कर दिया गया? इस गाने को कई लोगों ने ‘अश्लील’ बताया और इसे लेकर देशभर में विरोध भी हुआ था. चलिए जानते है.
माधुरी दीक्षित का सुपरहिट गाना
ये गाना संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘खलनायक’ का था, जो साल 1993 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था. सुभाष घई के डायरेक्शन में बनी ‘खलनायक’ में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे. फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया था. इसकी कहानी के साथी ही गाने भी खूब पसद किए गए, लेकिन फिल्म का एक गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ विवादों में घिर गया. इस गाने के बोल को कई लोगों ने अश्लील और महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक करार दिया. इसे लेकर देशभर में विरोध हुआ, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने इस गाने को फिल्म से हटाए और बिक चुके कैसेट्स को वापस मंगाए. गाने पर बैन भी लगा दिया गया था.
बैन हो गया था गाना
हालांकि बाद में कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. इसके बाद इस गाने को लेकर विरोध बंद हुआ था. इसके बाद भी दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो ने अपने स्तर पर गाने को बैन कर दिया, जिसके चलते कई सालों तक इसे टीवी और रेडियो पर नहीं बजाया गया.
रीमेक भी हुआ सुपरहिट
वहीं साल 2024 में अपने रीमेक से ये गाना एक बार फिर सुर्खियों में छा गया. करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ में इस को नए तरीके से लाया गया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और सराहा. आज भी ‘चोली के पीछे क्या है’ खूब पसंद किया गया जाता है. 90 के दशक में इस गाने को माधुरी दीक्षित के ऊपर बहुत ही खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया था.