TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Maalik Teaser: ‘सच का मुर्शिद है वो…’ राजकुमार राव का लुक देख कांप उठे लोग, देखें टीजर

Maalik Teaser Out: फिल्म 'मालिक' का टीजर आउट हो गया है, जिसमें राजकुमार राव का दमदार अंदाज फैंस को देखने को मिलने वाला है।

Maalik - Teaser
Image Credit: youtube

Maalik Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव एक बार फिर अपनी एक्टिंग से फैंस को चौंकाने आ रहे हैं। ‘स्त्री’ और ‘भूल चूक माफ’ जैसी फिल्मों  में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दिल जीतने वाले राजकुमार अब अपने एक्शन और खतरनाक लुक से सिल्वर स्क्रीन को हिलाने आ रहे हैं। राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ का टीजर जारी हो गया है। 1 मिनट 21 सेकेंड के वीडियो में राजकुमार राव का एकदम खतरनाक लुक देखने को मिला है, जो इससे पहले कभी सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: Rana Naidu Season 2 के ट्रेलर में दिखा धांसू एक्शन, विलेन बन छाए अर्जुन रामपाल

‘मालिक’ का टीजर आउट

राजकुमार राव अब ‘मालिक’ बनकर गर्दा उड़ाने वाले हैं और टीजर में उसकी झलक साफ देखने को मिली है। इंटेंस अवतार में राजकुमार राव फिल्म मालिक के टीजर में छा गए हैं। टीजर की शुरुआत राजकुमार से होती है, जो हाथ में बन्दूक पकड़े बिस्तर से उठते दिखाई दे रहे हैं और हक की रोटी को छिनने की बात कर रहे हैं। साल 1988 इलाहाबाद  की कहानी फिल्म में देखने को मिलने वाली है, जिसमें सरेआम राजकुमार लोगों को मौत के घाट उतारते दिखाई दे रहे हैं।

राजकुमार का भयानक लुक

खून से लथपथ राजकुमार राव इतने ज्यादा भयानक लग रहे हैं, उनकी एक झलक देखकर ही लोग कांप उठेंगे। राजकुमार का लुक देखकर आपको फिल्म एनिमल और मार्को की याद आ जाएगी। कॉमेडी और रोमांस करते तो राजकुमार को लोगों ने खूब देखा है, लेकिन अब वो एक्शन-थ्रिलर फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म 

राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ का टीजर ही इतना धांसू है कि अब फैंस इसके ट्रेलर के लिए बेताब हो गए हैं। राजकुमार राव की ‘मालिक’ अगले महीने जुलाई 2025 में रिलीज होगी। फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Sana Yousuf? जिसकी 17 साल की उम्र में गोली मारकर हत्या, इस्लामाबाद में दहशत

First published on: Jun 03, 2025 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.