Maalik Box Office Prediction: राजकुमार राव की अपकमिंग मूवी ‘मालिक’ रिलीज होने के लिए तैयार है। मूवी कल यानी 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। वहीं मूवी की कास्ट फिलहाल प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं मूवी को लेकर भी काफी बज बना हुआ है। गैंगस्टर की भूमिका में राजकुमार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। जब से मेकर्स ने इसका ट्रेलर जारी किया है तभी से फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। वहीं मूवी के पहले दिन की प्रीडिक्शन भी सामने आ रही है। तो चलिए जानते हैं मूवी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने नोट छापने वाली है?
यह भी पढ़ें: Pati, Patni Aur Panga कब देगा TV पर दस्तक? शो की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें कौन-कौन आएगा नजर
पहले दिन कितनी करेगी कमाई?
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की ये मूवी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.5 से 3 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। बज तो काफी बना हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर स्लो कमाई कर सकती है। हालांकि वीकेंड पर मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।
विक्रांत मैसी की मूवी से टक्कर
वहीं दूसरी ओर मूवी का मुकाबला विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की रोमांटिक मूवी ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से है। इस मूवी से शनाया कपूर फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं राजकुमार राव ‘भूल चूक माफ’ में रोमांटिक किरदार निभाने के बाद अब ‘मालिक’ में एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। फैंस को उनके इस किरदार का बेसब्री से इंतजार है।
मूवी की कास्ट
डायरेक्टर पुलकित के निर्देशन में बनी ये मूवी एक एक्शन-थ्रिलर है। जिसे कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसकी कास्ट की बात करें तो राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर के साथ-साथ मूवी में प्रोसेनजीत चटर्जी और हुमा कुरैशी भी लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं, जिसे देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें: टाइम 100 क्रिएटर्स की पहली सूची में शामिल हुईं Prajakta Koli, एक्ट्रेस बोलीं- ‘मुझे बेहद खुशी और…’