---विज्ञापन---

TRP के लिए ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के मेकर्स का बड़ा दांव, इस हसीना की कराई शो में वापसी!

अब्दू रोजिक के बाद अब मन्नारा चोपड़ा भी इस शो को बीच में ही अलविदा कह चुकी हैं। मगर इस बीच अब मेकर्स ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में एक हसीना की वापसी कराने जा रहे हैं, जो पहले सीजन में अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेर चुकी है। 

Laughter Chefs 2
Laughter Chefs 2

टीवी का चर्चित कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है, शो में एक नई एंट्री होने वाली है। भारती सिंह के शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में टीवी की दुनिया के कई स्टार्स अपनी कुकिंग का जलवा दिखाते हैं। अब्दू रोजिक के बाद अब मन्नारा चोपड़ा भी इस शो को बीच में ही अलविदा कह चुकी हैं। मगर इस बीच अब मेकर्स ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में एक हसीना की वापसी कराने जा रहे हैं, जो पहले सीजन में अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेर चुकी है।

यह भी पढ़ें: ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ कब और कहां होगा शुरू? देखें 15 कंटेस्टेंट की टेंटेटिव लिस्ट

शो में इस एक्ट्रेस की वापसी? 

मन्नारा चोपड़ा को ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में किस एक्ट्रेस ने रिप्लेस किया है, उसे लेकर खबरें सामने आ रही हैं। टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मन्नारा चोपड़ा को निया शर्मा रिप्लेस करने वाली हैं, जो इस शो का पहले भी हिस्सा रह चुकी हैं। निया शर्मा ने ही मन्नारा को रिप्लेस किया है और अब वो आने वाले एपिसोड में उनकी जगह शो में नजर आने वाली हैं।

सुदेश लहरी संग बनेगी जोड़ी

खास बात यह है कि मन्नारा चोपड़ा सीजन 2 में कॉमेडियन सुदेश लहरी की पार्टनर बनी थीं, जो पहले निया शर्मा के पार्टनर थे। अब ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में एक बार फिर निया और सुदेश की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। सुदेश लहरी और निया शर्मा की जोड़ी को पिछले सीजन लोगों ने काफी पसंद किया था और अगर निया की वापसी होती है, तो फैंस डबल खुश हो जाएंगे।

क्या TRP के लिए मेकर्स ने चला दांव?

‘लाफ्टर शेफ्स’ के सीजन 2 की टीआरपी लगातार घटती गई है और शो को पहले सीजन की तरह प्यार नहीं मिल रहा है। ऐसें में मेकर्स ने कुछ वक्त पहले ही शो में एक्टर करण कुंद्रा की वापसी करवाई है और अब शो में निया शर्मा की एंट्री के चर्चे तेज हो गए हैं। ऐसे में हो सकता है कि मेकर्स ने टीआरपी के लिए ही यह दांव चला हो और वो अब शो में निया शर्मा की वापसी टीआरपी में उछाल लाने के लिए ही की जा रही हो।

यह भी पढ़ें: ताहिरा कश्यप से पहले इन स्टार्स ने झेली दो बार कैंसर की मार

First published on: Apr 07, 2025 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.