Laughter Chef season 2 Update: कलर्स पर आने वाले भारती सिंह के कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ को लोगों ने खूब प्यार दिया। शो में छोटे पर्दे के कई स्टार्स को खाना बनाते मस्ती ने लोगों को भी खूब हंसाया। अब इस धमाकेदार शो का नया सीजन आने वाला है, जिसके नए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट रिवील हो गई है। इसके साथ ही अब नई खबर सामने आई है कि इस सीजन में एक बार फिर स्टार कपल की वापसी हो गई है, जो अपने रोमांस और कॉमेडी का तड़का शो में लगाना नजर आने वाला है।
इस स्टार कपल की हुई वापसी
Telly Chakkar की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन एक बार फिर वापसी करने वाले हैं। बिग बॉस 17 के बाद अंकिता और विक्की की जोड़ी को दर्शकों ने ‘लाफ्टर शेफ्स’ में काफी पसंद किया था। यह स्टार कपल अपनी नोक-झोंक से लोगों को काफी हंसाता था। अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, इस स्टार कपल को मेकर्स ने सीजन 2 के लिए भी फाइनल कर दिया है।
यह भी पढ़ें: विस्फोट वीडियो से Bigg Boss का पूर्व कंटेस्टेंट गिरफ्तार, Youtube से हटाना पड़ा
सीजन 2 की नए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ का सीजन 2 सुर्खियों में बना हुआ है और अब सीजन में आने वाले नए कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आए हैं। इस शो में एल्विश यादव के नाम पर तो मुहर लग चुकी है, लेकिन उनके अलावा मुनव्वर फारुकी, तेजस्वी प्रकाश, रुबीना दिलैक, अब्दु रोजिक, अभिषेक कुमार, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और मल्लिका शेरावत जैसे सेलेब्स भी इस बार खाना बनाकर लोगों को हंसाते नजर आएंगे।
🚨 BREAKING! Laughter Chefs is coming with season 2 but with the new cast
Elvish Yadav, Rubina Dilaik, Abdu Rozik, Abhishek Kumar, Krushna Abhishek, Sudesh Lahiri, and Mallika Sherwat are confirmed to participate.
From Bigg Boss 18, Vivian Dsena is likely to on board.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 16, 2024
As per a report, Munawar Faruqui and Tejasswi Prakash are also approached for Laughter Chefs Season 2.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 16, 2024
कब शुरू होगा दूसरा सीजन? (Laughter Chef season 2 Update)
भारती सिंह ने ‘लाफ्टर शेफ्स’ के सीजन 2 के आने को लेकर काफी पहले ही अपडेट दिया था, उस समय ऐसी खबरें थी कि शो दिसंबर में शुरू हो जाएगा। मगर बिग बॉस 18 के फिनाले डेट के आगे बढ़ने के बाद अब लग रहा है कि ‘लाफ्टर शेफ्स’ के सीजन 2 के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि अभी तक मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स के नाम और प्रीमियर डेट को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss का वो एक्स कंटेस्टेंट कौन? जिसके लिए Karanveer को छोड़ेंगी Chum Darang!