OTT New Releases This Week: मूवीज लवर्स का क्रेज अब थियेटर पर फिल्में देखने से ओटीटी पर खिसक गया है और हर हफ्ते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और सीरीज दस्तक देने आती हैं। होली वीक में के बाद मार्च के तीसरे हफ्ते की शुरुआत हो गई है और इस हफ्ते भी लोगों का एंटरटेनमेंट कम नहीं होने वाला है।
नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जियो-हॉटस्टार, जी5 समेत हर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में-सीरीज आने वाली हैं, जो इस हफ्ते को शानदार बनाएंगी। अगर आपको भी फिल्में और सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहता है, तो यह खबर आपके लिए काम की होने वाली है, क्योंकि हम आपको उन फिल्मों और सीरीज के नाम और ओटीटी रिलीज डेट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो इस ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘सुनो चंदा 3’ से ‘तुम बिन 2’ तक, इन 5 पाकिस्तानी ड्रामा के सीक्वल का फैंस को है बेसब्री से इंतजार
खाकी- द बंगाल चैप्टर
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 20 मार्च 2025 को वेब सीरीज ‘खाकी- द बिहार चैप्टर’ का सीजन 2 स्ट्रीम होने वाली है, जो एक्शन कॉप थ्रिलर फिल्म है। इस सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब यह सीरीज फाइनली रिलीज होने जा रही है।
अनोरा
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आखिरकार वो फिल्म रिलीज होने जा रही है, जिसने ऑस्कर 2025 में 5 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। जी हां, हम अनोरा की बात कर रहे हैं, जो 17 मार्च 2025 को जियो हॉटस्टार पर दस्तक दी है।
द रेजीडेंस
द रेजीडेंस भी इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है, 20 मार्च को यह पॉलिटिकल ड्रामा हॉलीवुड की डॉक्युमेंट्री सीरीज ‘मिस्ट्री- द रेजीडेंस’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। यह सीरीज केट एंडरसन ब्रॉउर की बुक पर बेस्ड है, जिसे लेखक केट एंडरसन ब्रॉउर ने लिखी है।
कन्नेडा
जियो हॉटस्टार पर वेब सीरीज ‘कन्नेडा’ 21 मार्च को रिलीज होने जा रही है, इस सीरीज में 1990 के दौर की कहानी को दिखाया है। साल 1984 के सिख दंगों के बाद कनाडा गए पंजाबी युवाओं के गैंगस्टर बनने की कहानी को दिखाया गया है, जिसके ट्रेलर को देखने के बाद से ही फैंस के बीच इसे लेकर अलग ही क्रेज बना हुआ है।
ऑफिसर ऑन ड्यूटी
20 मार्च 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक थ्रिलर फिल्म दस्तक देने वाली है, जिसका नाम ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ है। सिनेमाघरों के बाद अब यह मूवी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को जीतू जोसेफ ने डायरेक्ट किया है और यह एक मलयालम फिल्म है।
यह भी पढ़ें: 3 महीने बाद दोबारा दुल्हन बनी ये टीवी एक्ट्रेस, कोर्ट मैरिज की दिखाई झलक