Monday, 8 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

एमटीवी वीएमए 2025 के विनर की पूरी लिस्ट,लेडी गागा से लेकर और कौन कौन हैं इस लिस्ट में शामिल?

MTV VMA 2025 All Winners List: एमटीवी वीएमए एक म्यूजिक वीडियो अवार्ड शो है। इस साल इसका आयोजन न्यूयॉर्क के यूबीएस एरिना में हुआ था। एक से बढ़ कर एक मेगास्टार्स ने अवार्ड शो में परफॉर्म कर इसे यादगार बनाया। लेडी गागा ने 'बेस्ट आर्टिस्ट ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा एरियाना ग्रांडे, सबरीना कारपेंटर जैसे आर्टिस्ट ने भी अवार्ड्स जीते। आइए जानते हैं और किन कलाकारों ने जीता एमटीवी वीएमए 2025 का खिताब…

MTV VMA 2025 All Winners List: रविवार यानी 7 सितंबर को न्यूयॉर्क के यूबीएस एरिना में इस साल के एमटीवी वीएमए का आयोजन हुआ था। इस अवार्ड शो को एल.एल कूल ने होस्ट किया। इस साल से एमटीवी ने इस साल से बेस्ट कंट्री और बेस्ट पॉप आर्टिस्ट जैसे दो नए केटेगरी लिस्ट में शामिल किए हैं। इस शाम का सबसे पहला खिताब पॉप क्वीन लेडी गागा ने अपने नाम किया। उन्हें ‘बेस्ट आर्टिस्ट ऑफ द ईयर’ का अवार्ड मिला। ‘डाई विद अ स्माइल’ गाने के लिए उन्हें ब्रूनो मार्स के साथ बेस्ट कोलैबोरेशन का खिताब भी मिला। आपको बता दें कि लेडी गागा इस साल 12 अवार्ड के कैटेगरी में नॉमिनेट हुईं।

और किन आर्टिस्ट ने जीता खिताब?

ब्लैकपिंक की रोजे और ब्रूनो मार्स ने ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर’ का अवार्ड जीता। रोजे पहली के-पॉप आर्टिस्ट हैं जिन्होंने एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड्स में सॉन्ग ‘ऑफ द ईयर’ का खिताब जीता। रोजे 8 केटेगरी में नोटिमटेड थीं लेकिन उन्हें अवार्ड अपने गाने ‘एपीटी’ के लिए मिला जो साल 2024 में रिलीज हुआ था। एरियाना ग्रांडे ने ‘बेस्ट पॉप’ का खिताब अपने नाम किया। उन्हें ये अवार्ड उनके गाने ‘ब्राइटर डेज अहेड’ के लिए मिला। इस लिस्ट में अगला नाम सबरीना कारपेंटर का है जिन्हे उनके स्टूडियो एल्बम ‘शॉर्ट एन स्वीट’ के लिए एल्बम ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला। ‘एमटीवी पुश परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर’ का खिताब कैट्स आई को ‘टच’ के लिए मिला। वीडियो वैनगार्ड अवार्ड के विनर बनी ‘मारिया कैरी’ और बुस्टा राइम्स को मिला ‘रॉक द बेल्स विजनरी’ का अवार्ड।

ये भी पढ़ें:-प्रियंका चोपड़ा ने सलमान की जिस फिल्म को किया मना, उसी मूवी ने कमाए 300 करोड़

क्या बोलीं लेडी गागा?

लेडी गागा 14 बार ग्रैमी अवार्ड जीत चुकी हैं। एमटीवी वीएमए 2025 के अवार्ड शो में उन्होंने ‘बेस्ट आर्टिस्ट ऑफ द ईयर’ और कोलैबोरेशन का अवार्ड जीता। उन्होंने अवार्ड जीतने के बाद एक स्पीच दी जिसमे उन्होंने आर्ट के पावर पर बात की। उन्होंने कहा की एक आर्टिस्ट होने का मतलब सिर्फ गाना गाना या स्टेज पर परफॉर्म करना नहीं दुनिया भर के लोगों को जोड़े रखना भी है। आगे वो कहती हैं कि दर्शकों को हर मोड़ पर मुस्कुराना, नचाना और रुलाना आर्टिस्ट का काम है । ये एक कम्युनिटी को बनाने और समझने का जरिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पार्टनर माइकल पोलांस्की और फैंस को शुक्रिया कहा।

ये भी पढ़ें:-बेटे की मौत के बाद पूरी तरह टूट गए थे एक्टर, खत्म हो गई थी जीना की इच्छा, सालों बाद खोला राज

First published on: Sep 08, 2025 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.