कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है जिसके चलते वो बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। शिवसैनिकों ने जिस होटल में कुणाल ने परफॉर्म किया, वहां जाकर तोड़फोड़ भी की है। वहीं कुणाल पर एफआईआर भी दर्ज हो गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। कई विवाद मोल लेने के बाद भी क्या आप जानते हैं कुणाल की नेटवर्थ करोड़ों में है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि कॉमेडियन कितना कमाते हैं और किन विवादों में रह चुके हैं?
यह भी पढ़ें: FIR दर्ज होते ही कॉमेडियन कुणाल कामरा गायब? गृहराज्य मंत्री बोले- सोच समझकर बोलना चाहिए था…
कितना कमाते हैं कुणाल?
कुणाल कामरा का नाम देश के सबसे मशहूर और महंगे कॉमेडियन में शुमार है। वहीं कई लोग ऐसे हैं जो उनका विरोध करते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उनको काफी सपोर्ट भी करते हैं। कॉमेडियन की मंथली कमाई 12-15 लाख रुपये है। वहीं कामरा एक स्टेज शो के 12-15 लाख रुपये चार्ज करते हैं। कुणाल की नेटवर्थ की बात करें तो कॉमेडियन की कमाई का सटीक आंकड़ा तो नहीं है लेकिन नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार उनकी इनकम 6 करोड़ तक है। वहीं कामरा की कमाई का मुख्य सोर्स उनके स्टेज शोज और यूट्यूब चैनल है।
कुणाल की फैन फॉलोइंग
कुणाल की फैन फॉलोइंग की बात करें तो सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं यूट्यूब चैनल पर उनके 2.31 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
According to reports @BeingSalmanKhan is filing defamation case against @kunalkamra88 for abusing him. Kunal is doing only comedy So Salman shouldn’t get angry.🤪 Watch the video! pic.twitter.com/zjM552xYjD
— KRK (@kamaalrkhan) March 29, 2024
इन विवादों में भी रहा नाम
बता दें ये पहली बार नहीं है कि कुणाल ने कोई मुसीबत मोल ली है, इससे पहले भी वो कई बार विवादों में रह चुके हैं। साल 2020 में कामरा को इंडिगो और स्पाइसजेट समेत 4 एयरलाइन्स ने उन्हें बैन कर दिया था। दरअसल कामरा पर एक फ्लाइट के सफर के दौरान पत्रकार अर्नब गोस्वामी को तंग करने के आरोप लगे थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। हाल ही में उनकी ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल संग सोशल मीडिया पर तीखी बहस देखने को मिली थी। वहीं सलमान खान का मजाक बनाने पर भी वो आलोचनाओं का सामना कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन Kunal Kamra के किस गाने पर विवाद, जिसपर भड़के शिंदे के समर्थक