Monday, 1 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

कैमरे के पीछे पत्नी, सामने 4-4 एक्ट्रेस, कपिल शर्मा के छूट गए थे पसीने, कापने लगे थे हाथ, जानिए दिलचस्प किस्सा

Kapil Sharma Kis Kisko Pyar Karu 2: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अब कपिल ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है और बताया कि सेट पर उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ मौजूद थीं.

kapil sharma

Kapil Sharma News: कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कुछ दिनों से फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह एक दो नहीं बल्कि 4-4 एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसमें उन्हें 4 हीरोइनों के साथ फ्लर्ट करते हुए देखा गया है. इस फिल्म में एक्टर के कुछ ऐसे सीन्स हैं, जिसे शूट करने में उनके हाथ-पैर फूलने लगे थे. इसके लिए आज भी उन्हें पत्नी गिन्नी के ताने सुनने पड़ते हैं. चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में…

दरअसल, कपिल शर्मा फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में पारुल गुलाटी, आएशा खान, त्रिधा चौधरी और हीरा वरीना के साथ नजर आने वाले हैं. ऐसे में अब कपिल ने इस फिल्म से जड़ा एक्सपीरियंस साझा किया है. वह हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के शो में पहुंचे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया था कि जब वो फिल्म के लिए चार-चार एक्ट्रेस के साथ रोमांस कर रहे थे तो उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ को कैसा लगा? इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि बर्दाश्त नहीं होता है उन्हें जलन होती है.

सेट पर पहुंच गई थीं गिन्नी

कपिल शर्मा ने शूटिंग के दौरान का एक यादगार किस्सा सुनाया. उन्होंने बातचीत में बताया कि वह फिल्म में भागते-दौड़ते दिखे. कॉमेडी कर रहे थे लेकिन, जिस दिन उन्हें एक्ट्रेस वरीना के साथ रोमांटिक गाना शूट करना था तो उसी दिन गिन्नी शूट देखने के लिए पहुंच गई थीं. कपिल ने ताया कि वो वरीना के साथ कैमरे पर रोमांस करते हुए नर्वस हो गए थे. क्योंकि उन्हें पता था कि उनकी पत्नी उन्हें कैमरा के पीछे देख रही थीं.

कपिल शर्मा को सुनने पड़ते हैं पत्नी गिन्नी के ताने

कपिल ने आगे बताया कि जब डायरेक्टर हीरोइन की आंखों में देखने के लिए कहता और जुल्फों में हाथ रखने के लिए कहता तो उनके मन में रहता था कि पत्नी सामने है. एक्टर को पता होता है कि कैमरा के पीछे पत्नी देख रही है. कपिल ने बताया कि दूसरी हीरोइन के साथ रोमांस करने की वजह से उन्हें पत्नी गिन्नी के ताने तक सुनने पड़ते हैं. पत्नी के सामने शूट करना उनके लिए भी काफी मुश्किल था क्योंकि हाथ कांप रहे थे. जब भी वह शूट के बाद गिन्नी के पास जाते थे और गर्मी होने की बात कहते थे तो गिन्नी उनसे कहती थी कि उन्हें क्या फर्क पड़ता है, वो तो एन्जॉय कर रहे हैं.

बहरहाल, अगर कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की रिलीज डेट के बारे में बात की जाए तो इसे 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है.

First published on: Dec 01, 2025 06:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.