Khesari Lal Yadav and Komal Singh Romantic Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लाइटलाइट में बने हुए हैं. आए दिन उनके बयान चर्चा का विषय बन रहे हैं. एक तरफ जहां खेसारी चुनाव को लेकर व्यस्त है. वहीं, इस बीच उनका एक पुराना भोजपुरी गाना एक बार फिर से लोगों के बीच काफी सुना जा रहा है. इस गाने में खेसारी लाल एक्ट्रेस कोमल सिंह के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल के इस भोजपुरी सॉन्ग को यूट्यूब पर मिलियंस व्यूज मिले हैं. चलिए आपको इस गाने के बारे में बताते हैं.
खेसारी लाल का हिट सॉन्ग
हम खेसारी लाल और कोमल सिंह के जिस गाने की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल ‘पायल’ है. खेसारी लाल का ये हिट सॉन्ग एक बार फिर लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि इस गाने को यूट्यूब पर 78 मिलियन (7.8 करोड़) व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा, गाने के कमेंट में फैंस खेसारी को चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने शेयर की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा संग इंटिमेट फोटोज, पोस्ट होते ही हुई वायरल
खेसारी और कोमल की कैमिस्ट्री
वहीं, अगर ‘पायल’ सॉन्ग के म्यूजिक वीडियो की बात करें तो, इसमें खेसारी लाल और कोमल सिंह ने पति-पत्नी का किरदार निभाया है. वीडियो में खेसारी लाल अपनी कोमल सिंह के साथ रोमांटिक डांस करते हैं और उन्हें अपनी बात मानने के लिए मनाते दिखते हैं. म्यूजिक वीडियो में खेसारी और कोमल के रोमांटिक सीन और उनकी केमिस्ट्री काफी कमाल लग रहे हैं. साड़ी में कोमल सिंह की खूबसूरती निखरकर सामने आ रही है.
किसने गाया गाना?
इस भोजपुरी रोमांटिक गाने को खेसारी लाल ने फेमस सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. वहीं, गाने के लिरिक्स लिखने का काम विशाल भारती ने किया है. सॉन्ग म्यूजिक आर्या शर्मा ने कंपोज किया है. इस गाने को इसी साल अप्रैल के महीने में Aaradhya Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.