Yash-Radhika Wedding Anniversary: केजीएफ़ के रॉकी भाई की कामयाबी सबने देखी है, एक कन्नड़ा स्टार की सक्सेस, उसके पैन इंडिया स्टारडम का जादू और उसकी अगली फिल्म – टॉक्सिक का इंतज़ार तो है, लेकिन इन सबके बीच यश की दुनिया यानि राधिका के साथ उनकी शादी के 8 साल हो गए हैं। ऐसे में आज उनकी शादी की सालगिराह पर हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं, जो किसी फिल्म से कम नहीं है।
राधिका को यश ने बताया अपनी ताकत
राधिका कन्नड़ फिल्मों की सुपरस्टार रही हैं, वो अब चुनिंदा फिल्में करती हैं। शादी के बाद से राधिका की दुनिया उनकी फैमिली बन गई है। यश और राधिका के दो बच्चे हैं और राधिका अपनी बेटी आर्या और बेटे यथर्व की परवरिश करती हैं। हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ अपने इंटरव्यू में यश ने बताया कि राधिका की उनकी ताकत है, वो उन्हें सपोर्ट करती हैं और यश राधिका में पहले एक दोस्त को देखते हैं और फिर बीवी को।
यश की जिंदगी में राधिका का असर
राधिका का अपनी जिंदगी और अपने च्वाइसेज पर असर को लेकर यश ने ये भी रिवील किया कि राधिका कभी नहीं पूछती कि इस फिल्म से हमें क्या मिलेगा या तुमने कितना पैसा बनाया। बल्कि पूछती हैं कि तुम खुश हो? मुझे पता है कि ये सब एक सपने जैसा है, लेकिन ये यही सच है।
फिल्मी है यश-राधिका की लव स्टोरी
राधिका और यश की लव स्टोरी भी बिल्कुल फिल्मी है, इन दोनों में पहले तकरार हुई, खामोशी रही, दोस्ती हुई और फिर प्यार। साल 2004 में यश और राधिका की मुलाकात टीवी शो ‘नंद गोकुला’ के सेट पर हुई थी और वो भी एक शेयर्ड कैब राइड के दौरान। टैक्सी के इस सफर के दौरान यश, अपनी आदत के मुताबिक खामोश रहें और राधिका को लगा कि ये कोई अकड़ू है।
यह भी पढ़ें: बिना ब्लाउज साड़ी ने Urfi Javed को दिया धोखा, कैमरे में कैद ऊप्स मोमेंट
पहले दोस्त बने राधिका-यश (Yash-Radhika Wedding Anniversary)
राधिका इस सीरियल में लीड थी और किस्मत ने यश को इस सीरियल में कास्ट होने का मौका मिला। जब ‘नंद गोकुला’ का ओरिजिनल एक्टर शो छोड़कर चला आ गया। शूट के बाद राधिका और यश साथ-साथ कैब में जाते है, यहां इस कम बोलने वाले अकड़ू से धीरे-धीरे राधिका ने दोस्ती कर ली। यश राधिका को पसंद करने लगे थे, लेकिन दोस्ती से बात को आगे नहीं बढ़ा पा रहे थे। साल 2008 में ‘नंद गोकुला’ जैसा ही वाकया फिल्म मोगिना मनासू के साथ हुआ, जिसमें राधिका को कास्ट कर लिया गया था। फिर उसके लीड हीरो को यश ने रिप्लेस कर दिया और यही से यश और राधिक के खूबसूरत सफर की शुरुआत हुई।
‘इत्तेफाक’ ने बना दी जोड़ी
साल 2008 में ‘नंद गोकुला’ जैसा ही वाकया फिल्म मोगिना मनासू के साथ हुआ, जिसमें राधिका को कास्ट कर लिया गया था। फिर उसके लीड हीरो को यश ने रिप्लेस कर दिया और यही से यश और राधिक के खूबसूरत सफर की शुरुआत हुई। फिर ड्रामा फिल्म में यश के अपोजिट एक्ट्रेस को राधिका ने रिप्लेस किया। तो दोनो के साथ-साथ होने की अजीब इत्तेफाक बढ़ते चले गए और इनकी अगली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी’ जो केजीएफ के पहले कन्नड़ा फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट थी, उसने इस जोड़ी को और भी ज्यादा पक्के जोड़ से जोड़ दिया।
कैसे यश ने बताई दिल की बात
दोस्ती तो यश-राधिका की गाढ़ी हो गई थी, लेकिन बात रोमांस तक पहुंच नहीं रही ती। इसके बाद वैलेंटाइन डे के मौके पर यश ने राधिका को अपने दिल की बात बताने का फैसला किया और राधिका को फोन लगा दिया। राधिका ने बताया कि वो फिल्म देखने जा रही हैं, तो यश भी वहां पहुंच गए। उन्होंने गिफ्ट और कार्ड खरीद कर राधिका की गाड़ी में रख दिया। इस गिफ्ट को देखकर राधिका को समझ तो आ गया कि ये यश ही करतूत है, लेकिन इसके बारे में दोनों ने कोई बात नहीं की। यश ने हिम्मत जोड़कर फिर एक बार राधिका को फोन लगाया और आखिरकर अपने दिल की बात बताई। उस वक्त तो राधिका ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया।
यश-राधिका की शादी हुए 8 साल
एक इंटरव्यू में राधिका ने इस इंतज़ार के बारे में बात करते हुए बताया कि इतनी जल्दी तो मैं कोई फिल्म भी साईन नहीं करती थी, ये तो शादी की बात थी। आखिरकार इस प्यार के इजहार के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। यश और राधिका की शादी 9 दिसंबर 2016 को बेंगलुरु में हुई। इन दोनों की शादी को पूरे 8 साल हो चुके हैं। यश और राधिका के सोशल मीडिया के अकाउंट्स पर उनके प्यार भरे लम्हों की सिंपल सी तस्वीरें, जिसमें बच्चों के साथ मस्ती.. एक दूसरे के साथ की लम्हें नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया इन्फलुएंसर Sunny Chopra ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, चंद मिनटों में तस्वीरें वायरल