---विज्ञापन---

Kesari 2 vs Jaat BO Collection: अक्षय और सनी देओल में बॉक्स आफिस का सिकंदर कौन?

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' और सनी देओल की 'जाट' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है। आइए जानते हैं की तीसरे दिन कौन सी फिल्म ने कमाई के मामले में किसे दी मात?

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दो बड़े स्टार्स की फिल्म आमने-सामने है। सनी देओल की ‘जाट’ और अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’। दोनों ही फिल्में एक्शन और देशभक्ति से लबरेज हैं। लेकिन दर्शकों के दिल और टिकट खिड़की पर किसका राज है, चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन….

‘केसरी 2’ के तीसरे दिन का कलेक्शन

‘केसरी 2’ के तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 12 करोड़ 25 लाख रुपए किया है। वहीं इसका ओपनिंग डे का कलेक्शन 7 करोड़ 75 लाख रुपये रहा। दूसरे दिन फिल्म ने 6 करोड़ 24 लाख रुपये की कमाई की। इस तरह तीन दिनों में कुल कलेक्शन 29 करोड़ 75 लाख रुपये हो चुका है। हालांकि, 150 करोड़ के भारी-भरकम बजट के मुकाबले यह आंकड़ा अभी काफी पीछे है। वीकेंड में फिल्म की रफ्तार में बढ़होत्तरी देखी गई।

‘जाट’ का अब तक का प्रदर्शन

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ के तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसने 9 करोड़ 75 लाख की कमाई की है। वहीं फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं पहले हफ्ते में कुल 61 करोड़ 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 4 करोड़ और दूसरे शनिवार को 2 करोड़ 9 लाख रुपये का बिजनेस किया। रविवार को 5 करोड़ और 55 लाख कमाए। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 74 करोड़ 55 लाख रुपये पहुंच चुका है।

बजट के हिसाब से किसका हाल बेहतर?

‘जाट’ को बनाने में लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत आई है, जबकि ‘केसरी 2’ का बजट 150 करोड़ के करीब बताया जा रहा है। इस लिहाज से देखें तो सनी देओल की फिल्म ने अपनी लागत का करीब 67% कमा लिया है, वहीं अक्षय कुमार की फिल्म को अभी लंबा रास्ता तय करना है। वहीं बात करें तीसरे दिन के कलेक्शन की तो अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ ने सनी देओल की ‘जाट’ को पीछे छोड़ दिया है। बेहतर प्रदर्शन करते हुए हाल ही में रिलीज हुई केसरी 2, जाट से आगे निकल गई है।

यह भी पढ़ें:  अभिनव शुक्ला को जान से मारने की मिली धमकी? आसिम रियाज से जुड़ा कनेक्शन

बॉक्स ऑफिस का सिकंदर कौन?

रेटिंग में भले ही ‘केसरी 2’ आगे हो, लेकिन कमाई के मामले में फिलहाल सनी देओल की ‘जाट’ ने अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ को पीछे छोड़ दिया है। 18 अप्रैल को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ को IMDb पर 8.6 की रेटिंग मिली। वहीं 10 अप्रैल को रिलीज हुई ‘जाट’ को 7.1 की रेटिंग मिली है। रेटिंग के लिहाज से अक्षय की फिल्म ने बाजी मारी है, लेकिन असली जंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की है। आने वाले हफ्तों में दोनों फिल्मों की रफ्तार तय करेगी कि बॉक्स ऑफिस का असली बादशाह कौन है।

यह भी पढ़ें: दोस्त की शादी में छाया कैटरीना-विक्की का रोमांस, मेहंदी पर दिखाया प्यार का इजहार

First published on: Apr 21, 2025 07:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.