Amitabh Bachchan Highest Paid Host: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन लेकर टीवी पर आ रहे हैं। इसका प्रोमो भी जारी कर दिया गया है। फैंस के बीच अब इसकी एक्साइटमेंट बढ़ गई है। शो की अनाउंसमेंट के बाद से ही अमिताभ बच्चन टीवी के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले होस्ट बन गए हैं। इस सीजन के लिए उन्होंने तगड़ी फीस वसूली है। अब उन्होंने कमाई के मामले में बिग बॉस के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए आपको भी बताते हैं बिग बी कितनी फीस ले रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में नहीं दिखेगी सलमान खान की ये एक्ट्रेस, पोस्ट शेयर कर अफवाहों पर लगाया ब्रेक
कितनी फीस ले रहे बिग बी?
सियासत की रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन इस 17वें सीजन के लिए एक एपिसोड के लगभग 5 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले हैं। वहीं इस हिसाब से उनकी साप्ताहिक कमाई 25 करोड़ होने वाली है। अब रिपोर्ट्स के आधार पर देखा जाए तो इस कमाई ने बिग बी को टीवी का हाईएस्ट पेड एक्टर बना दिया है।
सलमान खान को छोड़ा पीछे
अमिताभ बच्चन ने सलमान खान को भी पछाड़ दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के वीकेंड का वार एपिसोड के लिए 12 करोड़ दिए गए थे, जिस हिसाब से उनकी साप्ताहिक कमाई 24 करोड़ हुई। तो सबसे महंगे होस्ट की लिस्ट में सलमान खान अमिताभ बच्चन से नीचे आ गए हैं।
कब शुरू होगा शो?
बता दें बिग बी के शो का प्रीमियर 11 अगस्त को किया जाएगा। मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी किया है। वहीं बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ इस क्विज शो से कई सालों से जुड़े हैं। टीवी पर उनका शो फैमिली साथ बैठकर देखती है। वहीं सलमान खान के ‘बिग बॉस 19’ की बात करें तो ये शो भी अगस्त के आखिरी हफ्ते से शुरू होने जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस शो के काफी चर्चे भी हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में ‘बिग बॉस तेलुगु’ फेम सिंगर की एंट्री! कौन है हिंदी फिल्मों में काम कर चुका ये सितारा?