TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘तलाक बहुत दर्दनाक…’ शादी टूटने पर पहली बार ‘कसौटी जिंदगी की 2’ का छलका दर्द

टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ फेम एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या का पिछले महीने ही तलाक हुआ है, उनकी 6 साल की शादी टूट गई है। तलाक के बारे में अब एक्ट्रेस ने पहली बार हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की और कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि कभी ये उनके साथ होगा।

sonyaa ayodhya
sonyaa ayodhya

‘कसौटी जिंदगी की 2’ (Kasautii Zindagii Kay 2), ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti: Astitva Ke Ehsaas Ki) और ‘नजर’ (Nazar) जैसे सीरियल में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या की 6 साल की शादी टूट गई है। हालांकि सोन्या ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चुप्पी साधी हुई थी, मगर अब पहली बार एक्ट्रेस ने अपने दर्दनाक तलाक के बारे में खुलकर बात की है और कहीं कहीं ना अपने तलाक के पीछे की वजह का भी हिंट दे दिया है। आइए जानते हैं कि सोन्या अयोध्या ने तलाक के बारे में क्या कहा है।

यह भी पढ़ें: मशहूर कॉमेडियन का हार्ट अटैक से निधन, जानें कौन थे राकेश पुजारी?

तलाक पर बोलीं सोन्या अयोध्या

सोन्या अयोध्या ने ईटाइम्स से पहली बार अपने तलाक बारे में बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, ‘तलाक बहुत दर्दनाक है, ये हार्ट ब्रेकिंग है और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा होगा। मैंने स्ट्रगल की जगह शांति को चुना है और मैं अब इसे पहले से ज्यादा टाइम और एनर्जी नहीं देना चाहती हूं। मैं अब अपनी जिंदगी में हीलिंग,सीखने और आगे बढ़ने पर ही फोकस करना चाहती हूं।’

क्यों टूटी एक्ट्रेस की शादी?

वैसे तो सोन्या ने अपनी शादी टूटने का कारण रिवील नहीं किया है, लेकिन उनकी बातों से तलाक की वजह का हिंट जरूर मिल गया है। सोन्या अयोध्या ने कहा, ‘शादी में सही बैलेंस होना जरूरी है।’ सोन्या ने फिर इस बात पर भी जोर देते हुआ कहा, ‘सिर्फ एक ही इंसान के योगदान से कुछ नहीं होगा, दोनों ही पार्टनर को शादी को चलाने के लिए अपनी तरफ से कोशिश करनी होगी।’

करियर पर करना है फोकस

तलाक के बाद अब सोन्या अपनी लाइफ और करियर पर फोकस करना चाहती हैं, इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि वो अब टीवी पर दिलचस्प रोल करना चाहती हैं और ओटीटी शो में भी काम का मजा लेने चाहती हैं। उनका मानना है कि बीते कुछ साल में ओटीटी में फीमेल्स के लिए इंटरेस्टिंग रोल्स् हैं। सोन्या ने कहा,’टीवी पर कसौटी जिंदगी की 2 में मेरा अहम रोल था, लेकिन मुझे लगता है कि नजर में मेरा किरदार ज्यादा अहम था। मैं अलग-अलग किरदार पर्दे पर करना चाहती हूं।’

यह भी पढ़ें: 17 की उम्र में मिस इंडिया बनीं शाहरुख खान की एक्ट्रेस, फ्लॉप रहा फिल्मी डेब्यू; पहचाना कौन?

First published on: May 12, 2025 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.