Kareena Kapoor Cryptic Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर पिछले कुछ समय से काफी कुछ झेल रही हैं। करीना के पति सैफ अली खान पर पिछले महीने ही अटैक हुआ था। सैफ को कई गंभीर चोटें आई थी, जिसके बाद कुछ दिनों तक वो हॉस्पिटल भी भर्ती रहे थे। उसके बाद से ही करीना कपूर सोशल मीडिया से दूर थी, लेकिन अब अचानक से एक्ट्रेस ने अपने क्रिप्टिक पोस्ट से सबको हैरान कर दिया है। करीना ने इंस्टाग्राम पर रिश्तों के बारे में क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया है, जिसने फैंस के बीच टेंशन बढ़ा दी है।
करीना कपूर का क्रिप्टिक पोस्ट (Kareena Kapoor Cryptic Post)
करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिश्तों के बारे में एक उदाहरण देते हुए क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने जो पोस्ट शेयर की है, उसमें लिखा है, ‘आप शादी, तलाक, फिक्र, बच्चे का जन्म, किसी अपने की मौत, पेरेंटिग को कभी भी सही मायने में नहीं समझ पाएंगे जब तक कि यह असल में आपके साथ न हो। जिंदगी की स्थितियों के सिद्धांत और धारणाएं रियलिटी नहीं हैं। आपको लगता है कि आप दूसरों से ज़्यादा समझदार हैं जब तक कि लाइफ आपकी बारी आने पर आपको पोलाइट नहीं बना देती।’
फोटोग्राफरों के लिए नए निर्देश
करीना कपूर और सैफ अली खान का परिवार कुछ समय पहले ही एक दर्दनाक घटना का शिकार हुआ था। सैफ ने अपने बच्चों और करीना के बचाव में ही अटैकर का सामना किया था, जिसने उन पर चाकू से वार कर दिया था। इस घटना के बाद ही करीना ने मीडिया से प्राइवेसी की मांग की थी। इतना ही नहीं… हाल ही में ऐसी खबरें भी आई थी कि करीना और सैफ ने पैपराजी से उनको दोनों बेटों तैमूर और जेह की प्राइवेट जगहों पर फोटोज क्लिक न करने के निर्देश भी फोटोग्राफर्स को दिए थे। पैपराजी को अपने घर के बाहर खड़ा होने से भी खान फैमिली ने इनकार कर दिया था।
नेटफ्लिक्स के इवेंट में दिखे सैफ अली खान
हॉस्पिटल से घर आने के बाद सैफ अली खान हाल ही में पहली बार नेटफ्लिक्स के इवेंट में नजर आए थे, जहां उनके चोट के निशान साफ देखने को मिले थे। दरअसल, इस इवेंट में सैफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ़ – द रेड सन चैप्टर’ का के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। सैफ ने इवेंट पर स्पीच देते हुए कहा था, ‘यहां आपके सामने खड़ा होना बहुत अच्छा लग रहा है. और यहां होना बहुत अच्छा लग रहा है।’
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में आम्रपाली-निरहुआ ने संगम में लगाई डूबकी, अलग-अलग देख फैंस कर रहे कमेंट