सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान पाकिस्तान के कराची में हुई एक रेव पार्टी में शामिल हुईं। हालांकि, असलियत कुछ और ही है। इस वीडियो में असली करीना नहीं, बल्कि उनका एनिमेटेड अवतार दिखाया गया है। इस वीडियो के प्ले होते ही वहां मौजूद लोग खूशी से चिल्लाने लगते हैं और माहौल काफी रंगीन हो जाता है।
पाकिस्तानी डीजे ने करीना के एआई वीडियो से पार्टी में जोड़ा जबरदस्त ट्विस्ट
पार्टी में एक पाकिस्तानी डीजे ने फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के आइकॉनिक ट्रैक का रीमिक्स प्ले किया। इस दौरान मौजूदा गाने में ही मजेदार ट्विस्ट जोड़ते हुए ‘पू’ के फेमस रोल का डांस करते हुए एनिमेटेड वीडियो भी दिखाया। इस वीडियो को देखते ही पार्टी में मौजूद लोग झूम उठे।
View this post on Instagram
डीजे ने खुद वीडियो शेयर कर लिखी ये बात
डीजे ने इस वीडियो को खुद शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि वह इस ट्रैक पर काफी समय से काम कर रहे थे। उन्होंने इसे शो के लिए खास तौर पर तैयार किया था। डीजे ने बताया, “मैंने ‘कभी खुशी कभी गम’ देखकर ये ट्रैक बनाया। ‘पू’ का एक डायलॉग काफी इंस्पायरिंग लगा, और तभी सोचा- क्यों न करीना कपूर को डांस करते हुए दिखाया जाए? ये फन, क्रेजी और कुछ हटके था।”
यह भी पढे़ें: ‘द जापानी वाइफ’ में बूढ़ी औरत क्यों बनीं थीं मौसमी चटर्जी? अपर्णा सेन को लेकर हुए दिलचस्प खुलासे
फैंस ने करीना और करण जौहर को किया टैग
वीडियो वायरल होते ही नेटिजेंस ने करीना कपूर और करण जौहर को टैग करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “@kareenakapoorkhan आपका पाकिस्तानी इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक जगत में स्वागत है।” वहीं एक और यूजर ने कहा, “पूरा देश चाहता है कि करीना और करण ये वीडियो जरूर देखें।” एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, “ठीक है मैं तुम्हें यह देने जा रहा हूं” एक ने मजाक में कहा, “करीना आप पर उस पोशाक के लिए मुकदमा कर देंगी जो आपने उन्हें पहनाई है।” इसी तरह के तमाम कमेंट्स वीडियो में लोग कर रहे हैं।
यह भी पढे़ें: श्रीलीला के साथ डेटिंग रूमर्स पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले एक्टर