---विज्ञापन---

‘औकात और सरहद में रहो वरना..’ पाकिस्तान को एक्टर Karan Patel की चेतावनी

Karan Patel: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है और इस बीच टीवी के मशहूर एक्टर करण पटेल ने पड़ोसी मुल्क पर चुटकी ली है और उनको अपने अंदाज में चेताया भी है।

Karan Patel
Karan Patel

Karan Patel: ‘ये हैं मोहब्बतें’ के रमन भल्ला यानी टीवी एक्टर करण पटेल अपने बेबाक बयानों के लिए ही जाने जाते हैं। दमदार एक्टिंग ही नहीं करण पटेल की बातें भी लोगों खूब सुर्खियां बटोरती हैं। एक बार फिर करण पटेल ने कुछ ऐसा कहा है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन के माहौल को देखते हुए करण पटेल ने अब पाकिस्तानी आर्मी पर चुटकी ली है और इसके साथ ही दुश्मन मुल्क को धमकी भी दे डाली है।

यह भी पढ़ें: ‘हमने एक जादूगर खो दिया…’ मशहूर मेकअप आर्टिस्ट के निधन पर एकनाथ शिंदे ने जताया शोक

पाकिस्तान कर रहा भारत पर हमले

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, क्योंकि 7 मई को इंडिया ने पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर पहलगाम अटैक का बदला लिया था। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद से पाकिस्तान लगातार भारत के बॉर्डर वाले इलाकों में लगातार मिसाइले दाग रहा है, लेकिन इंडियन आर्मी उसके हर वार को आसमान में ही खत्म कर रही है।

करण पटेल की पाकिस्तान को चेतावनी

टीवी के मशहूर एक्टर करण पटेल ने भारत और पाकिस्तान विवाद के बीच इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट शेयर किया है। करण ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए पोस्ट में लिखा, ‘चव्वानी, अठन्नी, जमा कर के उनको गुल्लक में जमा करते हैं, फौन में नहीं। औकात और सरहद में रहो वरना, खर्च हो जाओगे।’

रूपाली गांगुली का पाक फैंस को जवाब

टीवी सीरियल अनुपमा फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है, जो वायरल हो रही है। रूपाली गांगुली ने पोस्ट में लिखा, ‘आपके फॉलो या अनफॉलो करने से किसी स्टार को फर्क पड़ सकता है, लेकिन किसी भारतीय को नहीं। मैं सबसे पहले एक भारतीय हूं, एक गर्वित भारतीय… जय हिंद, जय भारत।’

यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf के मेकर्स मुश्किल में घिरे, PVR Inox ने ठोका 60 करोड़ का हर्जाना

First published on: May 10, 2025 04:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.