Saturday, 19 April, 2025

---विज्ञापन---

Tejasswi Prakash के फैंस का टूटा दिल! करण कुंद्रा ने बताया वायरल खबरों का सच

तेजस्वी प्रकाश के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिससे उनका दिल टूट जाएगा। तेजस्वी के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने वायरल खबरों का सच जो बता दिया है।

Tejasswi Prakash
Tejasswi Prakash

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की फाइनलिस्ट तेजस्वी प्रकाश अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर के नाम का ऐलान आज रात हो जाएगा। मगर उससे पहले तेजस्वी प्रकाश के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिससे उनका दिल टूट जाएगा। तेजस्वी के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने वायरल खबरों का सच जो बता दिया है। करण कुंद्रा ने उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर जो खबरें फैल रही हैं, उन पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए रिएक्ट किया है।

यह भी पढ़ें: Sunny Deol की ‘जाट’ पर क्या बोलीं हेमा मालिनी, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल

करण कुंद्रा का लेटेस्ट पोस्ट 

तेजस्वी प्रकाश के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में करण कुंद्रा ने लिखा, ‘प्रिय नए जमाने के टैब्लॉयड्स, मैं इस बात से तंग आ चुका हूं कि आप इस साल या अगले साल मेरी शादी करवा रहे हैं, या किसी रियलिटी शो में मेरी सगाई की घोषणा कर रहे हैं, सिर्फ़ इसलिए क्योंकि हम दुबई में हैं।

सगाई की खबर पर क्या बोले करण?

करण कुंद्रा ने आगे लिखा, ‘मैं समझता हूं कि इससे आपको बहुत सारे नंबर मिलते हैं और आजकल सब कुछ इसी बारे में है, लेकिन आप में से ज्यादातर के लिए मैं या मेरा एजेंट सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं, आप फोन करके पुष्टि क्यों नहीं कर लेते? अभी थोड़ा ज्यादा हो रहा है ना??? मेरी शादी/सगाई/रोका/बच्चा/ब्रेकअप/मिडलाइफ क्राइसिस का मैं खुद ही अनाउंस कर लूं, प्लीज। आप सभी को हमेशा प्यार और सगाई की शुभकामनाएं।

सगाई की खबरों पर लगा फुल स्टॉप

दरअसल, ऐसी खबरें सामने आई थी कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जल्द ही एक रियलिटी शो में सगाई करने वाले हैं।  इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा नेटफ्लिक्स के शो दुबई ब्लिंग ज्वॉइन में सगाई कर लेंगे। मगर अब करण कुंद्रा ने इन सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef के टॉप 3 फाइनलिस्ट के नाम रिवील! किसे मिलेगा विनर का खिताब?

First published on: Apr 11, 2025 07:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.