मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किस-किस को प्यार करूं2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच कपिल शर्मा अचानक से चर्चा में आ गए हैं और इसकी वजह उनका एक वायरल वीडियो है। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर फैल रहा है, जिसे देखकर सब चौंक गए हैं। कपिल शर्मा का बदले लुक ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं और उनके फैंस तो टेंशन में ही आ गए हैं। आइए जानते हैं कि आखिर इस वायरल वीडियो में ऐसा क्या है और कपिल का नया लुक कैसा है।
यह भी पढ़ें: क्यों मस्ट वॉच है सनी देओल की जाट? 5 कारण टिकट खरीदने को करेंगे मजबूर
कपिल शर्मा का नया वीडियो
कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी की चलते दुनियाभर में फेमस हैं और अब तक कोई बार उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। मगर इस बार तो उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों का दिमाग हिलाकर रख दिया है, वो इस कदर पतले और दुबले दिखाई दे रहे हैं कि फैंस तो परेशान हो गए हैं। कपिल शर्मा को आखिर ये क्या हो गया है?
कपिल शर्मा का नया ट्रांसफॉर्मेशन
दरअसल, कपिल शर्मा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां वो बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहे हैं। कपिल शर्मा ने कैजुअल टी-शर्ट और पायजामा पहना हुआ है और वो काफी ज्यादा स्लिम लग रहे हैं। कपिल शर्मा का यह लुक देखकर तो लोग खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं और तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
यूजर्स पूछ रहे ये सवाल
कपिल शर्मा का नया लुक देखकर जहां कुछ लोग उनकी मेहनत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग तो हैरान हो गए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘हे भगवान, इतना वजन कम हो गया’, दूसरे यूजर ने कहा, ‘हाय कितना ज्यादा वजन कम हो गया कपिल का’, तीसरे यूजर ने बोला, ‘अरे वाह कपिल शर्मा अब बहुत फिट हो गए हैं’, चौथे ने लिखा, ‘कितना ज्यादा वेट लॉस कर लिया है कपिल शर्मा ने’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आजकल के सेलिब्रिटी फिट की तरह कमज़ोर दिखाने लगे हैं मुझे’, तो किसी ने बोला, ‘ओज़ेपमिक या जिम?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘बीमार हो गया।’
यह भी पढ़ें: 1 घंटा 48 मिनट की फिल्म, ब्लैक कॉमेडी और सस्पेंस का खेल, खतरनाक है क्लाइमैक्स