कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के नए लुक ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। उन्होंने हाल ही में काफी वजन घटा लिया है। उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन की सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चाएं तेज हो गईं। कुछ लोगों को लग रहा है कि वह शायद बीमार हैं। लेकिन अब इस बदलाव की असली वजह सामने आ गई है। आइए आपको भी बताते हैं….
कपिल ने क्यों कराया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन?
बता दें कि कपिल शर्मा ने ये बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किसी और वजह से नहीं बल्कि अपनी आने वाली फिल्म के लिए किया है। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें वह रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से रिद्धिमा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं जो उनके लिए काफी खास होने वाली है।
कैसी होगी फिल्म?
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल द्वारा साइन की गई फिल्म का डायरेक्शन आशीष आर मोहन कर रहे हैं। इन्होंने ही ‘खिलाड़ी 786’ को भी डायरेक्ट किया। यह एक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म होने वाली है जिसकी शूटिंग अप्रैल महीने में जल्द शुरू हो सकती है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शुरुआत चंडीगढ़ से की जाएगी। इसके बाद इसके शूटिंग का लंबा शेड्यूल चलेगा। कपिल शर्मा की इस फिल्म में नीतू कपूर भी एक मजबूत किरदार में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि उनका किरदार कहानी में अराजकता के बीच एक अहम मोड़ लाएगा। स्टारकास्ट को काफी सोच-समझकर चुना गया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि यह एक दमदार एंटरटेनर होगी।
View this post on Instagram
क्या कपिल अब फिल्मों पर करेंगे फोकस?
कपिल शर्मा इस वक्त अपने नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से ब्रेक पर हैं। ‘ज्विगाटो’ जैसी चर्चित फिल्म में काम करने के बाद अब उनका झुकाव फिल्म इंडस्ट्री की तरफ ज्यादा नजर आ रहा है। रिद्धिमा और नीतू के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक होने वाली है। बता दें कि ये लोग रियल लाइफ में भी अच्छे दोस्त हैं तो फिल्मी दुनिया में इनकी जोड़ी कमाल की होने वाली है।
यह भी पढे़ं: ‘खतरों के खिलाड़ी’ के बाद ‘बिग बॉस’ के फैंस पर बड़ा झटका! एंडेमोलशाइन ने Colors TV के साथ पार्टनरशिप की खत्म
फैंस को है कपिल की नई फिल्म का इंतजार
कपिल शर्मा के इस नए लुक को देखकर काफी हैरान थे। लेकिन जब उनकी आने वाली फिल्म के बारे में पता चला तो उनके चाहने वाले बेहद उत्साहित हैं। सभी को उनके इस नए अवतार में एक्टिंग देखने का इंतजार है। रिद्धिमा कपूर साहनी की एक्टिंग की झलक पहली बार देखने को मिलेगी, जो इस फिल्म को और भी खास बनाती है।
यह भी पढे़ं: ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन पर संकट! प्रोड्यूसर ने रोहित शेट्टी का रियलिटी शो छोड़ा