Emergency OTT Release: कंगना रनौत की फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनी इस फिल्म ने सिनेमाघरों पर जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं। हालांकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। अब मेकर्स ने इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला कर लिया है। इस बात की पुष्टी खुद कंगन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके की है। आइए जानते हैं कि ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी फिल्म इमरजेंसी।
विवादों में रही है ये फिल्म
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनी ‘इमरजेंसी’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा बटोरी थी। कंगना रनौत के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शुरुआत 6 सितंबर 2024 को होने वाली थी। लेकिन सेंसर बोर्ड ने 1 सितंबर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था। इस फैसले के बाद कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा तक खटखटाया था। इसके बाद कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को 18 सितंबर तक objections क्लियर करने का निर्देश दिया। फिर फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं हासिल हुई।
OTT पर कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म से प्यार करने वाले दर्शकों के लिए अब एक नई उम्मीद सामने आ गई है। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनाउंस करते हुए अपने फैंस को खुशखबरी दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि ‘इमरजेंसी’ 17 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म की फोटो और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए यह खबर दी। OTT रिलीज के जरिए फिल्म को एक नया मंच मिलेगा, जिससे दर्शकों तक इसकी पहुंच बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढे़ं: Pink की एक्ट्रेस ने तोड़ीं शादी की बेड़ियां, तलाक के बाद सिंगल होकर भी खुश, पहचाना कौन?
फिल्म का स्टार कास्ट
इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और सतीश कौशिक लीड रोल निभाया है। OTT पर रिलीज के साथ ‘इमरजेंसी’ को एक नई पहचान मिलने का अवसर मिलेगा और दर्शक इसे नए अंदाज में देखने को तैयार हो जाएंगे।
यह भी पढे़ं: India’s Got Latent Case में Rakhi Sawant को भी समन, महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस दिन बुलाया