कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ एक बार फिर विवादों में छा गई है। एक्ट्रेस के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और नेटफ्लिक्स पर मुकदमा दर्ज हो गया है। द इमरजेंसी: ए पर्सनल हिस्ट्री की किताब की लेखिका कूमी कपूर ने तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। वहीं इसी के चलते कंगना और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा गया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर मोहनलाल का इमोशनल नोट, तो अनुपम खेर के छलके आंसू; क्या बोले सेलेब्स?
क्या है आरोप?
पीटीआई के मुताबिक लेखिका ने कंगना के प्रोडक्शन हाउस और नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन हाउस ने उनके नाम का इस्तेमाल करके फायदा उठाया है। साथ ही अनुबंध का सरेआम उल्लंघन किया गया है। कूमी कपूर ने दावा किया है कि ये फिल्म उनकी किताब पर ही बेस्ड है।
कानूनी नोटिस का नहीं दिया गया जवाब
बता दें इस केस के चलते 3 अप्रैल को कंगना की प्रोडक्शन टीम और नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा गया था। लेकिन इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि मेरी बेटी पेशे से वकील है, उसकी सलाह के बाद ही मैंने ये एक्शन लिया है। हालांकि मेकर्स को पूरी छूट थी कि वो अपने हिसाब से फिल्म बना सकते हैं, लेकिन ऐतिहासिक तथ्यों साथ छेड़छाड़ करना गलत है।
लेखिका ने किस्सा किया शेयर
लेखिका ने आगे कहा कि अनुबंध में लिखा गया था कि लेखिका का नाम और किताब का उपयोग बिना सहमति से मूवी के प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता। जब मूवी आई तो मैं गोवा में थी, मुझे लगा मेकर्स ने अनुबंध के हिसाब से ही सब कुछ किया होगा और मैं मूवी नहीं देख पाई।
लेखिका ने की मेकर्स की निंदा
अब लेखिका ने मेकर्स की लापरवाही और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने वित्तीय मुआवजा देने की भी मांग की है। नोटिस में लिखा गया है कि अगर जवाब देने में मेकर्स विफल रहते हैं तो लेखिका को एक्शन लेने का पूरा अधिकार है।
यह भी पढ़ें: Jaat Vs Kesari 2 BO Collection: ‘केसरी 2’ ने ‘जाट’ को दी पटखनी, जानें अब तक कितने छापे नोट?