Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

‘Emergency को थिएटर में रिलीज करना गलती…’, Kangana Ranaut ने क्यों कही ये बात?

Kangana Ranaut Emergency Movie: कंगना रनौत ने इमरजेंसी मूवी को थिएटर में रिलीज करना बड़ी गलती बताया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर एक्ट्रेस ने मूवी को लेकर इतना कुछ क्यों कहा?

Kangana Ranaut Emergency Movie: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी मूवी इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कंगना की ये मूवी उनकी पहली सोलो डायरेक्टेड फिल्म है। वहीं हाल ही में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने मूवी को थिएटर में रिलीज करना एक गलती बता दी। कंगना की ये मूवी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मूवी के ट्रेलर पर ही काफी विवाद हो चुका है। वहीं अब मूवी रिलीज होने के बाद क्या कमाल दिखाती है ये तो आने वाले समय में पता चल ही जाएगा। फिलहाल आपको बताते हैं कि कंगना ने आखिर इस मूवी को थिएटर में रिलीज करना गलती क्यों बताई?

यह भी पढ़ें: सलमान खान के सामने होंगे श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल, क्या खुलेगा तलाक रूमर्स का राज?

रिलीज में देरी से डर गई थीं कंगना

कंगना रनौत ने इंटरव्यू में मूवी की रिलीज में देरी के बारे में खुलकर बात की। कंगना ने कहा, ‘मूवी की रिलीज में जब देरी हुई तो मैं डर गई थी। CBFC ने इसे सर्टिफाइड करने के लिए महीनों तक इनकार कर दिया था। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इसके बाद हमें डर लगने लगा था। मुझे लगा कि इसे थिएटर में रिलीज करना गलती हो गई अगर इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाता तो अच्छी डील मिलती।’

ओटीटी पर रिलीज करना था अच्छा ऑप्शन

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘अगर इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाता तो इसे कभी सेंसरशिप से भी नहीं गुजरना पड़ा और मूवी को लेकर इतनी जांच पड़ताल भी नहीं की जाती। हमें नहीं पता था कि CBFC कौन-कौन से सीन्स हटाने के लिए बोलेगी और कौन से रखने के लिए।’ बता दें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) भारत में फिल्मों को रिलीज से पहले सर्टिफिकेशन देता है कि ऑडियंस के लिए क्या बेहतर है और क्या नहीं। इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को जानकारी देता है।

निर्माण करना बड़ी गलती

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘निर्माण करने के दौरान भी मैंने कई गलतियां की हैं। मेरे लिए सबसे पहले फिल्म का निर्माण करना भी एक गलत विकल्प था। मैंने पहले भी एक फिल्म का जिक्र किया था जिसका नाम था किस्सा कुर्सी का, ये मूवी आज तक किसी ने नहीं देखी। साथ ही इसके सारे प्रिंट्स भी जला दिए गए थे। मुझे लगा इमरजेंसी देखने के बाद युवा शॉक्ड होंगे की ये कैसे बनीं? आखिरकार इंदिरा गांधी जी हमारे देश की तीन बार प्रधानमंत्री रही थीं। हालांकि ‘इमरजेंसी’ के दौरान मैंने चीजों को हल्के में लिया और सोचा की मैं बच जाऊंगी। हमारी टीम ने बहुत कुछ झेला लेकिन हार नहीं मानी।’

यह भी पढ़ें: पद्मश्री अवॉर्डी Pritish Nandy कौन? जिनके निधन से इंडस्ट्री में मातम, क्या बोले सितारे?

First published on: Jan 09, 2025 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.