Thug Life OTT Release: सुपरस्टार कमल हासन की अपकमिंग मूवी ‘ठग लाइफ’ सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया। इसके ट्रेलर की बड़े पैमाने पर चर्चा हो रही है। वहीं 5 जून को मूवी सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। मणिरत्नम की इस एक्शन मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं थिएटर रिलीज के बाद मूवी किस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी, इसका भी खुलासा हो गया है। आइए आपको भी बताते हैं ये मूवी कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है?
यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty को BMC ने क्यों दिया नोटिस? आखिर क्या है पूरा मामला?
किस ओटीटी पर होगी स्ट्रीम?
मेकर्स ने इस फिल्म की नवंबर 2022 में ही घोषणा कर दी थी। इसके बाद से ही फैंस के बीच इस एक्शन मूवी का बज बना हुआ है। सिनेमाघरों में 5 जून को रिलीज होने के बाद ये मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। मूवी के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के सोशल मीडिया पर ऑफिशियली इसकी अनाउंसमेंट की है। ओटीटी पर ये मूवी तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध होगी।
35 साल बाद मणिरत्नम-कमल हासन आए साथ
बता दें तकरीबन 35 साल बाद मणिरत्नम और कमल हासन एक-साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों ने 1987 की क्लासिक मूवी ‘नायकन’ में साथ काम किया था। साथ ही कमल हासन ने इस मूवी की एक्साइटमेंट और तेज कर दी है। ये उनकी 234 वीं फिल्म है। उनके फैंस अब और बेसब्री से मूवी की रिलीज के इंतजार में बैठे हैं।
ट्रेलर ने बटोरी वाहवाही
ट्रेलर की बात करें तो इसमें कमल हासन के लुक ने सबका दिल जीत लिया। एक्टर मूवी में एक पिता का किरदार निभा रहे हैं। वहीं बाप-बेटी के रिश्ते ने सबका दिल पिघला दिया। इसकी शूटिंग कांचीपुरम, चेन्नई, नई दिल्ली, पांडिचेरी और उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में की गई है। मूवी की कास्ट की बात करें तो कमल हासन के साथ-साथ मूवी में सिलंबरासन टीआर, त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी और रवि मोहन भी मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: ‘वाइब’ वीडियो से ट्रोल हुईं शनाया कपूर, लेकिन रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण कोठारी ने किया ये खास काम