Rono Mukherjee Passed Away: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, अयान मुखर्जी और तनीषा मुखर्जी के चाचा और फिल्म डायरेक्टर और कंपोजर रोनो मुखर्जी का निधन हो गया है। रोनो मुखर्जी के अंतिम दर्शन के लिए डायरेक्टर अयान मुखर्जी, एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग पहुंचे। रोनो मुखर्जी के निधन से पूरा परिवार सदमे में है, क्योंकि एक साल के अंदर मुखर्जी परिवार ने दो लोगों को खोया है।
यह भी पढ़ें: Rupali Ganguly नहीं, पॉपुलैरिटी में आगे निकली ये हसीना, जानें टॉप 10 में कौन-कौन?
नहीं रहे काजोल के चाचा रोनो मुखर्जी
एक्ट्रेस काजोल के चाचा रोनो मुखर्जी का निधन हो गया है और खबर से पूरा परिवार में शोक में है। रोना मुखर्जी फिल्म डायरेक्टर और कंपोजर भी रह चुके हैं, उन्होंने अपने करियर में सिर्फ दो फिल्मों का निर्देशन किया था। फिल्म हवाएं और तू ही मेरी जिंदगी को डायरेक्टर करने वाले रोनो मुखर्जी अब हमारे बीच नहीं रहें। मूवी तू ही मेरी जिंदगी के डायरेक्टर ही नहीं बल्कि वो कंपोजर भी थे।
अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे तनीषा-अयान
मुंबई में रोना मुखर्जी के अंतिम संस्कार के लिए उनके दिवंगत भाई देब मुखर्जी का बेटा और डायरेक्टर अयान और भतीजी एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी अपने चाचा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। होली के दिन ही अयान मुखर्जी के पिता का देब ने दुनिया को अलविदा कहा था।
अंतिम संस्कार के पहुंचे आशुतोष गोवारिकर
मुखर्जी परिवार कई साल से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है, फिल्म डायरेक्टर से लेकर एक्टर तक सभी इस फैमिली ने दिए हैं। काजोल, रानी मुखर्जी लंबे समय से इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर भी अपनी पत्नी सुनीता के साथ अयान मुखर्जी के चाचा रोनो मुखर्जी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi को हुई ये बीमारी, रुकी फिल्म OG की शूटिंग, अब कैसी है एक्टर की तबियत?