पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में घिरीं फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा चर्चा में चल रही हैं। ‘ट्रैवल विथ जो’ नाम से मशहूर ज्योति पर देश की गोपनीय जानकारी लीक करने का शक जताया गया है। गिरफ्तारी के बाद अब उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया है, जिससे मामला और भी तूल पकड़ता जा रहा है। लाखों फॉलोअर्स वाली ये डिजिटल क्रिएटर अब जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं।
ज्योति मल्होत्रा पर क्या हैं आरोप?
हरियाणा की रहने वाली मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल पूछताछ की जा रही है। जासूसी के आरोप सामने आने के वह अचानक से लोगों की सर्च लिस्ट में टॉप पर पहुंच गईं हैं। इसी बीच एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, उनका यूट्यूब चैनल अब भी एक्टिव है और उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
अकाउंट हुआ सस्पेंड
ज्योति के इंस्टाग्राम अकाउंट 1.32 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते थे। जब से उनपर पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप लगे हैं तब से वह सर्च लिस्ट में टॉप पर बनी हुई थीं। लेकिन अब कोई उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को सर्च कर रहा है तो उनका अकाउंट नहीं दिख रहा है। खबर है कि सस्पेंड होने से पहले ज्योति ने इंडोनेशिया की यात्रा की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, वो 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक लाइव में इस मुद्दे पर हंसती हुई भी नजर आई थीं, जिससे लोगों में नाराजगी फैल गई थी।
यह भी पढ़ें: Youtuber Jyoti Malhotra की इनकम कितनी? हर महीने की कमाई सुन उड़ जाएंगे होश
दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं ज्योति
बताया जा रहा है कि ज्योति दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं और उन्होंने वीजा एजेंट्स की मदद से यात्रा की थी। साथ ही उनका कश्मीर दौरा भी जांच के घेरे में है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका परिवार कभी पाकिस्तान के बहावलपुर में रहता था और विभाजन के बाद भारत आ गया था। सूत्रों के अनुसार, ज्योति पर यह भी आरोप है कि वे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को भारत से जुड़ी गोपनीय और संवेदनशील जानकारियां शेयर कर रही थीं। इन आरोपों के बीच सोशल मीडिया पर उनका सस्पेंड होना मामले को और भी सनसनीखेज बना रहा है। जांच एजेंसियां अब उनके डिजिटल footprint और सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन पड़ताल कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: अपनी उम्र से आधी एक्ट्रेस रोमांस करना सीनियर एक्टर को पड़ा भारी, लोगों किया ट्रोल