जूनियर एनटीआर का ट्रांसफॉर्मेशन आज-कल चर्चा में बना हुआ है। उनका बदला हुआ लुक सुर्खियों में है। एक्टर की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिसमें वह पहले से काफी दुबले नजर आ रहे हैं। उनके इस जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या उन्होंने वजन कम करने के लिए ओजेम्पिक का सहारा लिया है? हालांकि जूनियर एनटीआर के बॉडी डबल ने स्पष्ट किया कि वह ऋतिक के फिटनेस स्तर से मेल खाने के लिए डाइटिंग कर रहे हैं।
ओजेम्पिक नहीं तो कैसे घटाया एनटीआर ने वजन
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर चर्चा में बने जूनियर एनटीआर के वजन घटाने को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं। इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए ईश्वर हैरिस ने एक इंटरव्यू में सच्चाई बताई है। उन्होंने बताया कि एनटीआर किसी दवा की मदद से नहीं, बल्कि कड़ी डाइटिंग और मेहनत से अपना वजन घटा रहे हैं। ईश्वर ने कहा, “मैं हाल ही में जेप्टो के एक ऐड की शूटिंग के दौरान उनसे मिला। वह थोड़ा कमजोर दिख रहे थे, क्योंकि उन्हें उस समय बुखार था। साथ ही वह डाइटिंग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें ऋतिक रोशन से मेल खाना है। ऋतिक से मेल खाना आसान नहीं है।”
कम वेतन पर वॉर 2 ठुकराने की वजह बताई
इसी बातचीत में ईश्वर ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर के बॉडी डबल के रूप में काम करने का ऑफर मिला था। हालांकि, पहले उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। कारण बताते हुए उन्होंने कहा, “मुझे अगले ही दिन की फ्लाइट पकड़कर मुंबई बुलाया गया था, लेकिन जो किराया ऑफर किया गया, वह इतना कम था कि शायद वे मेरी जर्नी का खर्च भी नहीं उठा पाते। तीन दिन की शूटिंग के लिए यह रकम पर्याप्त नहीं थी।”
बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कसा तंज
ईश्वर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी तंज कसते हुए कहा, “बॉलीवुड हमसे भी बदतर है। मुझे टॉलीवुड में इससे बेहतर पैसा मिलता है, जबकि यहां बजट कहीं ज्यादा होते हैं। जब इतना बड़ा बजट है तो बेहतर भुगतान क्यों नहीं?”
यह भी पढ़ें: ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को मिला नया ठिकाना? कलर्स छोड़ अब इस बड़े चैनल पर हो सकता है टेलीकास्ट!
‘वॉर 2’ में ऋतिक और एनटीआर का आमना-सामना
‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। वहीं इसको प्रोडक्शन यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम रोल निभाएंगी। वहीं यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Court देखने को मजबूर कर देंगे ये 5 कारण, Netflix पर फिल्म में देखें कानूनी दांव-पेंच