साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी मशहूर हैं। ‘आरआरआर’ के ‘नाटू-नाटू’ गाने में ये तो हम सभी ने बखूबी देखा है। इसमें राम चरण के साथ एनटीआर ताल से ताल मिलाते नजर आए थे। वहीं इस गाने ने साल 2023 में ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया था। बता दें एनटीआर को कुचिपुड़ी डांस में भी महारत हासिल है। एक्टर की डांस की पुरानी वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। आइए इन वीडियोज पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: Jr NTR की नेटवर्थ कितनी? महंगी घड़ी और गाड़ियों के हैं शौकीन, एक फिल्म के लेते हैं करोड़ों
पूरी लग्न से सीखा शास्त्रीय डांस
‘नाटू-नाटू’ हिट गाना देने से पहले जूनियर एनटीआर शास्त्रीय डांस को स्टेज पर जटिलता से निभाते है। एक्टर के पुराने वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्होंने कुचिपुड़ी डांसर की ड्रेस पहनी है। वहीं स्टेज पर एक्टर अपने डांस पर फोकस कर रहे हैं। ये देखने में वाकई शानदार लग रहा है।
मां ने किया प्रेरित
एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस डांस फॉर्म को सीखने के लिए उनकी मां शालिनी भास्कर ने उन्हें प्रेरित किया। वहीं इसके बाद एक्टर ने 13 साल तक सुधाकर दुर्गम से इसकी ट्रेनिंग ली। एक्टर ने भारत के साथ-साथ अमेरिका और ब्रिटेन में अपने कुचिपुड़ी डांस से लोगों का दिल जीता। हालांकि 17 साल की उम्र में उन्होंने स्टेज को बाय बाय बोल दिया था और फिल्मों की ओर रुख किया था।
बर्थडे पर ‘वॉर 2’ को टीजर आउट
बता दें जूनियर एनटीआर आज यानी 20 मई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिलहाल ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ काम कर रहे हैं। आज यानी उनके बर्थडे पर ही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। इसमें वो ऋतिक से धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। वहीं ऋतिक और एनटीआर के साथ-साथ मूवी में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें: WAR 2 Teaser: ऋतिक रोशन से भिड़े Jr. NTR, कियारा ने भी लगाया बोल्डनेस का तड़का