Jolly LLB 3 Trailer Update: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है। मेकर्स ने पिछले महीने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया था जिसने लोगों की एक्साइटमेंट को हाई कर दिया। अब ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। वैसे आपको बता दें कि फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर कब रिलीज होगा? मेकर्स ने इस पर ऑफिशियल अपडेट दे दिया है। मजेदार टीजर के साथ जज त्रिपाठी ने दोनों जॉली को ट्रेलर रिलीज को लेकर अहम फैसला सुनाया है।
जॉली एलएलबी 3 ट्रेलर पर अपडेट
मेकर्स ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के ट्रेलर पर अपडेट देते हुए मजेदार टीजर जारी किया है। इसमें जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) से दोनों जाॅली (अक्षय और अरशद) अपने-अपने शहर में ट्रेलर लॉन्च कराने की बात करते है। इस पर जज त्रिपाठी कहते हैं, ‘आप दोनों लगे रहो…जनता का फैसला आ गया है। जनता कह रही है कि तुम दोनों जाओगे मेरठ जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर लॉन्च के लिए।’
मेरठ या कानपुर कहां होगा ट्रेलर लॉन्च?
जब मेरठ का नाम सुनकर अरशद वारसी खुश हो जाते हैं तभी जज त्रिपाठी कहते हैं, ‘बाद में दोनों कानपुर जाएंगे वो भी हंसते हुए और एक-दूसरे के गले में हाथ डालकर।’ इसके बाद ही दोनों जॉली के बीच मजेदार नोकझोंक शुरू हो जाती है। इस टीजर को रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन दिया, ‘दलील हुई खत्म, फैसला दे दिया गया है। फैसला आ चुका है, अब जज साहब बताएंगे – कानपुर या मेरठ?’
यह भी पढ़ें: क्या Jolly LLB 3 की रिलीज पर लगेगी रोक? जानें हाईकोर्ट का फैसला
इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
टीजर के साथ ही मेकर्स ने बता दिया है कि फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज हो रहा है। वहीं ये फिल्म 19 सितंबर को रिलीज हो रही है। ये फिल्म जॉली और जाॅली एलएलबी का तीसरा पार्ट है।