Singer Anuv Jain Wedding: शादियों का सीजन है और अब एक और मशहूर सिंगर इस बंधन में बंध गए हैं। सिंगर अनुव जैन ने गुपचुप शादी कर ली है, सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज दी है। जो तुम मेरे हो, अफ़सोस, हुस्न, बारिशें जैसे सॉन्ग्स से मशहूर होने वाले सिंगर अनुव जैन (Anuv Jain) ने अपनी शादी की खबर से फैंस को चौंका दिया है। Gen Z के बीच हार्टब्रेक किंग कहलाने वाले अनुव जैन की शादी की तस्वीरों ने हलचल बढ़ा दी है, सिंगर की शादी की खूबसूरत फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं।
अनुव जैन ने रचाई शादी (Singer Anuv Jain Wedding)
‘ जो तुम मेरे हो’ जैसे पॉपुलर दिल छू लेने वाले गानों से यंग जनरेशन के बीच पॉपुलर सिंगर अनुव जैन ने अचानक अपनी शादी की फोटोज शेयर की है। उनकी शादी की फोटोज देख फैंस शॉक्ड हो गए हैं, क्योंकि रोमांटिक और सेड सॉन्ग गानें वाले अनुव ने हृदि नारंग संग सात फेरे लिए हैं। शादी की तस्वीरों में हृदि नारंग और अनुव जैन के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ देखने को मिल रही है। शादी की तस्वीरों में हृदि और अनुव दोनों ही बेहद अच्छे लग रहे हैं और फैंस अब कपल को बधाई दे रहे हैं।
दुल्हन को किस करते दिखे सिंगर
अनुव जैन ने शादी में शेरवानी पहनी है और उनकी दुल्हन लाल रंग के लहंगे में खूब जच रही हैं। शादी के साथ उन्होंने अपने रिसेप्शन से लेकर मेहंदी सेरेमनी की भी झलक दिखाई है। दूसरी फोटो में वो काले रंग के कुर्ते के साथ कलरफुल जैकेट पहने हुए हैं और हृदि नारंग ने मेहरून सूट पहना हुआ है। वेडिंग फोटोज में अनुव अपनी नई नवेली दुल्हन पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं।
सिंगर की मेहंदी ने खींचा ध्यान
सिंगर अनुव जैन ने अपनी शादी की तस्वीरों के साथ फैंस को अपने हाथ की मेंहदी की झलक भी दिखाई है। सिंगर ने अपने हाथ में काफी यूनिक डिजाइन बनाया है, क्योंकि जहां सब लोग अपने पार्टनर्स नाम लिखवाते हैं। वहां सिंगर अनुव ने अपने हाथ में एक गाय का फेस बना रखा है, जिसके नीचे उन्होंने IDU लिखा है। फोटो में उनके हाथ को उनकी वाइफ हृदि नारंग ने हाथा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh में किस शख्स संग दिखीं अंजलि अरोड़ा? डुबकी लगाते ही हुईं ट्रोल