सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म ‘ज्वैल थीफ’ आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। ट्रेलर रिलीज के समय से ही फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं, खासतौर पर इसके थ्रिल और पावरफुल स्टारकास्ट को देखते हुए। हालांकि, फिल्म रिलीज के बाद देखने पर दर्शकों को कुछ कमियां साफ तौर पर नजर आईं। थ्रिलर की दुनिया में एक नई कहानी को दिखाने का दावा करने वाली ‘ज्वैल थीफ’ कुछ जगहों पर अपने ही जाल में उलझती नजर आई। खासतौर पर फिल्म में जबरदस्ती के कुछ सीन्स जोड़े गए हैं। आइए आपको बताते हैं‘ज्वैल थीफ’ की वे 5 बातें जो फैंस को चुभ गईं…
1. कमजोर और पुराना स्टोरी कॉन्सेप्ट
फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी कहानी है, जिसमें नया कुछ खास नजर नहीं आया है। इसकी स्टोरी काफी कमजोर नजर आई है। ‘ज्वैल थीफ’ का प्लॉट कई पुराने बॉलीवुड थ्रिलर की याद दिलाता है। दर्शक जैसे-जैसे कहानी के साथ आगे बढ़ते हैं, उन्हें पहले ही अंदाजा लगने लगता है कि आगे क्या होने वाला है। थ्रिलर में जहां टि्वस्ट्स और सरप्राइज सबसे जरूरी होते हैं, वहीं ‘ज्वैल थीफ’ इस मामले में कमजोर साबित होती है।
2. पहले हाफ में रफ्तार की कमी
फिल्म की शुरुआती 45 मिनट जो कि फर्स्ट हाफ है उसे काफी स्लो दिखाया गया है। कई सीक्वेंस ऐसे हैं जो कहानी की गति को रोकते हैं और दर्शकों को बोरियत का सामना महसूस करना पड़ा। तेज-तर्रार थ्रिलर की उम्मीद लेकर आए फैंस को यह धीमापन अखर रहा है।
View this post on Instagram
3. सैफ अली खान के किरदार में दिखा उम्र का असर
सैफ अली खान के किरदार को फिल्म में एक बड़ी भूमिका के साथ दिखाया गया है। लेकिन आज-कल के यूथ को नजर में रखते हुए उनके किरदार में उनकी उम्र साफ झलक रही है। इसके साथ ही उनके किरदार को स्क्रीन पर अपेक्षा से कम समय के लिए दिखाया गया है। जयदीप अहलावत के शानदार अभिनय के बावजूद फैंस को सैफ के किरदार से और ज्यादा जुड़ाव की उम्मीद थी। फैंस जो सैफ को फिल्म में काफी एक्टिव और चालाक अंदाज में देखने की उम्मीद कर रहे थे। कई महत्वपूर्ण सीन में भी सैफ का प्रभाव हल्का नजर आया है जो उनके दर्शकों के लिए निराशाजनक साबित हुआ है।
4. एक्स्ट्रा मैरिटल एंगल पर जरूरत से ज्यादा फोकस
फिल्म की मेन कहानी हाई-प्रोफाइल चोरी और अपराध पर बेस्ड है। लेकिन बीच में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का ट्रैक जोड़कर कहानी को बेवजह भटकाया गया है। रोमांस और अफेयर के सीन्स ने थ्रिलर की टेंशन को कमजोर किया है। कुछ दर्शकों का मानना है कि इस एंगल पर ज्यादा ध्यान देने से फिल्म का असली थ्रिल डाइल्यूट हो गया।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Jewel Thief से पहले ये 5 फिल्में भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड, OTT पर देखें
5. एक्ट्रेस और विलेन के बीच किसिंग सीन
फिल्म के एक खास सीन में एक्ट्रेस और विलेन के बीच अचानक एक किसिंग सीन को दिखाया गया है। दर्शको के मुताबिक यह सीन कहानी के फ्लो से मेल नहीं खाता। इस सीन ने सोशल मीडिया पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर इसकी जरूरत क्या थी? कई फैंस ने इसे फिल्म के नैरेटिव को जबरदस्ती मसालेदार बनाने की कोशिश बताया है।
यह भी पढ़ें: Money Heist और Jewel Thief में 5 बड़े अंतर, क्या प्रोफेसर को टक्कर दे पाए सैफ?