Jailer Box Office Collection Day 13: रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है। फिल्म का जादू अभी भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। कमाई के मामले में ‘जेलर’ ने सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए जानते हैं ‘जेलर’ ने 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।
यह भी पढ़े: करीना कपूर भी Chandrayaan-3 की लैंडिंग का कर रही हैं इंतजार, जानें कहां देख सकेंगे लाइव
रजनीकांत का चला जादू (Jailer Box Office Collection Day 13)
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ फैंस को खूब पसंद आ रही है। फिल्म पहले दिन से अब तक बेहतरीन कमाई कर रही है या यूं कहे कि ‘जेलर’ ने मेकर्स की उम्मीद से ज्यादा कमाई कर ली है। बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो वर्ल्ड वाइड लेवल पर फिल्म ‘जेलर’ अभी भी छाई हुई है। फिल्म ने इंडिया में 4.50 करोड़ की कमाई की है जिसके बाद ये अकड़ा 291.80 करोड़ का हो चूका है। इसके साथ ही फिल्म ने देशभर में 516.9 करोड़ की कमाई की है।
- पहले दिन- 48.35 करोड़ रुपए
- दूसरे दिन- 25.75 करोड़ रुपए
- तीसरे दिन- 34.3 करोड़ रुपए
- चौथे दिन- 42.2 करोड़ रुपए
- पांचवे दिन- 23.55 करोड़ रुपए
- छठे दिन- 33 करोड़ रुपए
- सातवें दिन- 15 करोड़ रुपए
- आठवें दिन- 10.2 करोड़ रुपए
- नौंवे दिन- 10.5 करोड़ रुपए
- दसवें दिन- 16.25 करोड़ रुपए
- ग्यारहवें दिन- 18.7 करोड़ रुपए
- बारहवें दिन- 7.7 करोड़ रुपए
- तेरहवें दिन- 4.50 करोड़ रुपए
यह भी पढ़े: बॉलीवुड को कई सुपरहिट सॉन्ग देने वाले सिंगर को लगा तगड़ा सदमा, म्यूजिक इंडस्ट्री में पसरा मातम
इस दिन हुई थी रिलीज
मालूम हो कि, जेलर फिल्म 10 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी। बात करें फिल्म की स्टार कास्ट की तो इसमें रजनीकांत, जैकी श्रॉफ, तम्मन्ना भाटिया जैसे कई स्टार्स हैं। फिल्म ने अब तक 516.9 करोड़ की कमाई कर ली है। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में और कितनी कमाई करती है।