Jai Maa Laxmi Actor Shaan Mishra: शोबिज वर्ल्ड में खूब सारा ड्रामा- लड़ाई-झगड़े और कंट्रोवर्सी होती रहती है। फिल्म और टीवी शोज के सेट पर को-स्टार्स के बीच झगड़े की खबरें तो आम हैं, अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर राजन शाही पर भी काफी इल्जाम लग चुके हैं। अब टीवी इंडस्ट्री से एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें ‘जय मां लक्ष्मी’ के सेट पर प्रोड्यूसर और एक्टर के बीच कहासुनी हो गई है।
यह भी पढ़ें: KBC 16: दिल्ली के किस गर्ल्स कॉलेज के चक्कर लगाते थे बिग बी?
‘जय मां लक्ष्मी’ के प्रोड्यूसर पर FIR (Jai Maa Laxmi Actor Shaan Mishra)
‘जय मां लक्ष्मी’ के सेट एक्टर और प्रोड्यूसर के बीच मामला काफी ज्यादा बढ़ गया है। टेली टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी एक्टर शान मिश्रा ने ‘जय मां लक्ष्मी’ के मेकर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। उनका कहना है कि निर्माताओं ने उनके साथ मारपीट भी की है। सेट पर कथित झगड़े के बाद शान मिश्रा ने जय मां लक्ष्मी के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और दावा किया है कि उन्होंने उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया गया है।
क्या है पूरा मामला
टेली टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी सीरियल ‘जय मां लक्ष्मी’ में विष्णु का रोल निभाने वाले एक्टर शान मिश्रा ने मेकर्स से अपील की थी कि उन्हें शूटिंग शेड्यूल से जल्दी छुट्टी दे दी जाए क्योंकि उनके हाथ में चोट लगी थी। शान के डॉक्टर ने उन्हें शूटिंग न करने सलाह दी थी। मगर उसके बावजूद एक्टर ने प्रोफेशनलिज्म दिखाते हुए 2 घंटे शूटिंग करने का फैसला किया था, ताकि उनकी वजह से सीरियल के टेलीकास्ट होने में कोई दिक्कत न हो। मगर इसके बाद चीजें खराब हो गई।
प्रोड्यूसर ने एक्टर संग की मारपीट
बताया जा रहा है कि एक्टर पर निर्माता और उसकी वाइफ ने हमला किया है, उनके साथ बहस भी की। एक्टर ने जब उन दोनों को जवाब दिया, तो उन्होंने हमला करते हुए उनकी गर्दन को जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश की। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्टर शान पर निर्माता और उनकी पत्नी शूटिंग से जल्दी निकलने पर चिल्ला रहे हैं। वीडियो में वो कहती सुनाई दे रही हैं, ‘जो करना है कर। काम करके जाने का। तू मुझे क्या दिखाएगा। रोज़ इधर आ कर खेल के जाता है।’ हालांकि अभी तक इस मामले में एक्टर और मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: एक्टर-कॉमेडियन का पाकिस्तान से धमकी मिलने के बाद पहला ऑडियो मैसेज, Rajpal Yadav बोले- मेरा काम नहीं है…